खोज

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन 

यूक्रेन ˸ बाल अस्पताल में बमबारी पर कार्डिनल परोलिन की निराशा

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर स्थित एक बाल अस्पताल में रूसी बमबारी के लिए अपनी बेचैना व्यक्त की है तथा अनुरोध किए जाने पर परमधर्मपीठ की मध्यस्थता करने की इच्छा दोहराया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूक्रेन, बृहस्पतिवार, 10 मार्च, 2022 (रेई) ˸ बुधवार को मारियुपोल शहर का एक बाल अस्पताल रूसी हवाई हमले का निशाना बना जिसमें तीन लोगों की मौत हुई और उनमें से एक बच्चा था।

मारियुपोल नगर समिति ने पुष्ट किया कि हवाई हमला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में हुआ जिसमें करीब 17 लोग घायल हुए जिनमें डॉक्टर, बच्चे और जन्म देने की तैयारी  कर रही महिलाएँ शामिल हैं।  

डोनेस्क प्रांत के प्रमुख ने कहा कि हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूसी अधिकारियों से युद्धविराम की सहमति बनी थी।

नागरिकों पर हमले स्वीकारीय नहीं

वाटिकन राज्य सचिव ने बुधवार को अस्पताल पर हमले की निंदा की, जब वे रोम के एक सम्मेलन में पत्रकारों के सवालों का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में महिलाओं एवं बच्चों पर बमबारी अस्वीकारीय है चाहे कारण कुछ भी हो।

कार्डिनल ने यूक्रेन एवं रूस के बीच शांति वार्ता हेतु मध्यस्थता करने की परमधर्मपीठ की इच्छा जाहिर की, यदि अनुरोध किया जाएगा।  

उन्होंने स्वीकार किया कि समझौता के लिए स्थान कम है किन्तु आशा व्यक्त की कि कुछ समझौते हो सकते हैं।

कूटनीतिक प्रयास

वाटिकन राज्य सचिव ने फोन द्वारा रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव से मंगलवार को बात की थी। उस फोन में हुई बातचीत के संदर्भ में कार्डिनल ने कहा कि गारांटी नहीं दी गई और लावरोव ने मानवीय गलियारों के संबंध में कोई आश्वासन नहीं दिया।

कार्डिनल पारोलिन ने दोहराया कि परमधर्मपीठ सभी पक्षों के साथ कूटनीति में शामिल होने के लिए हमेशा तैयार है, भले ही वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने का आह्वान ही क्यों न हो।

शांति का मिशन

संत पापा फ्राँसिस ने दो कार्डिनलों – कार्डिनल कॉनराड क्राजेवस्की, संत पापा के परोपकार कार्यालय के अध्यक्ष एवं कार्डिनल माईकेल चेरनी, समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अंतरिम अध्यक्ष को शरणार्थियों के बीच भेजा है।

कार्डिनल परोलिन ने कहा कि उनका मिशन पोप द्वारा शांति निर्माण में आध्यात्मिक, भौतिक एवं राजनयिक स्तर पर सहयोग देने का चिन्ह है।  

बढ़ता तनाव

कार्डिनल परोलिन ने रूसी ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के रविवार के उपदेश के संदर्भ में कहा कि प्राधिधर्माध्यक्ष के बयान एक समझदारी को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा नहीं देते बल्कि उनके शब्दों ने गुस्से को और भड़काने का जोखिम उठाया, जिससे एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जो शांतिपूर्ण तरीके से संकट का समाधान नहीं कर सकती। रूसी ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल ने यूक्रेन पर अपने देश के आक्रमण को सही ठहराते हुए - संघर्ष को पाप के खिलाफ संघर्ष और उदार विदेशियों द्वारा "समलैंगिक परेड" आयोजित करने के दबाव को अपने रैंक में प्रवेश की कीमत के रूप में वर्णित किया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 March 2022, 16:43