खोज

यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए इकट्ठा की गई सामग्री यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए इकट्ठा की गई सामग्री 

यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए पोप फ्राँसिस का सामीप्य

पोप के परोपकारी कार्यालय के माध्यम से संत पापा फ्राँसिस ने इटली में यूक्रैनी काथलिक समुदाय के राष्ट्रीय गिरजाघर संत सोफिया महागिरजाघर को दवाईयाँ भेजी। पिछले कई दिनों से खाने-पीने के समानों एवं मौलिक आवश्यकताओं की चीजों से भरी ट्रकों को युद्ध पीड़ित लोगों की मदद हेतु भेजा जा रहा है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 3 मार्च 2022 (रेई) ˸ यूक्रेन के लोगों के प्रति अपने ठोस सामीप्य को व्यक्त करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने पोप के परोपकारी कार्यालय के माध्यम से यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए दवाई भेजी है जिन्हें युद्ध के कारण कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

दान को पोप के परोपकारी कार्यालय के अध्यक्ष कार्डिनल कॉनराड क्राजेवस्की ने बुधवार को संत सोफिया महागिरजाघर में जमा किया गया, जो रोम में यूक्रैनी काथलिक कलीसिया के लिए मुख्य महागिरजाघर है। पोप की यह मदद यूक्रैनी समुदाय द्वारा दवाईयों आपूर्ति के आग्रह के बाद की गई है। दान में सीरिंज, पट्टियाँ, कीटाणुनाशक और अन्य उत्पाद शामिल थे।

वाटिकन द्वारा यूक्रेन की मदद

पिछले कई दिनों से सोफिया महागिरजाघर के पास सामानों से भरी गाड़ियाँ खाली किये जाने के लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं जिन्हें लोगों ने जमा किया है, जिनमें कपड़े, खाद्य सामग्री, बच्चों के खिलौने और अन्य तत्काल जरूरत के सामान हैं।

दान थोड़े दिनों में पोलैंड सीमा पर यूक्रेन के शहर लविव पहुँचाया जाएगा। यूक्रैनी ट्रक मालिकों ने रोम में अपने ट्रक उपलब्ध किये हैं ताकि उनमें सामानों को लादकर अपने देश के लोगों की मदद की जा सके।

कार्डिनल क्रजेवस्की ने कहा, "यह काफी नहीं है, वाटिकन उन सभी लोगों की मदद करना चाहता है जो जरूरतमंद हैं।" कार्डिनल ने उन सभी राजदूतों को धन्यवाद दिया जो दुनिया के सबसे मुश्किल भाग में कार्यरत हैं और लोगों की मदद के लिए अनुदान को ग्रहण करते हैं।  

पिछले दिनों रोमानिया के राजदूत के पास मदद भेजी गई थी, जो कलीसियाई नेटवर्क की विभिन्न संरचनाओं में रखे गए यूक्रेनी शरणार्थियों का समर्थन कर रहे हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 March 2022, 15:45