खोज

कार्डिनल क्रेजेवस्की ने संत पापा के एम्बुलेंस को यूक्रेन शिशु केंद्र को सौंपा

रविवार को लवीव पहुंचे संत पापा के दानदाता कार्डिनल क्रेजेवस्की ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध में घायल हुए बच्चों की मदद के लिए संत पापा फ्राँसिस द्वारा दान की गई एम्बुलेंस दी। इसे क्षेत्रीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा जाएगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लवीव, बुधवार 30 मार्च 2022 (वाटिकन न्यूज) : युद्ध के कारण बड़ी पीड़ा का सामना करने वाली यूक्रेनी आबादी के लिए संत पापा  फ्राँसिस की निकटता, समर्थन और मदद के एक ठोस संकेत के रुप में, कार्डिनल कोनराड क्रेजेवस्की ने लवीव के लिए पूरी तरह से सुसज्जित एम्बुलेंस लाया।

यूक्रेन के युद्ध क्षेत्रों से आंतरिक रूप से विस्थापित लगभग 250,000 लोगों की देखभाल करने वाले अधिकारियों ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से भेजे गये उपहार एम्बुलेंस प्राप्त किया। संत पापा ने प्रस्थान से पहले वाटिकन में एम्बुलेंस को आशीष दिया था।

कार्डिनल क्रेजेवस्की ने कहा, "संत पापा की ओर से एम्बुलेंस का विशेष उपहार सौंपना मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य है। इसका एक प्रतीकात्मक मूल्य है, क्योंकि एम्बुलेंस का उपयोग जीवन बचाने के लिए किया जाता है। संत पापा हमेशा पुलों का निर्माण करते हैं, शांति लाते हैं और यह एम्बुलेंस विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो पीड़ित हैं, साथ ही यह संत पापा का भी प्रतिनिधित्व करता है जो उन्हें गले लगाते हैं। यह कहने का एक तरीका है: "मैं आपके करीब हूँ, मैं आपके साथ पीड़ित हूँ और मैं इस देश के लिए शांति की भीख मांगता हूँ जो बहुत मुश्किल में है।"

कार्डिनल क्रेजेवस्की ने कहा, "मैंने पहले ही इस एम्बुलेंस को लवीव के प्रीफेक्ट को सौंप दिया है और उसने मुझे धन्यवाद दिया, उसने संत पापा को धन्यवाद दिया और कहा कि युद्ध क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को बचाने के लिए एम्बुलेंस को बाल चिकित्सा अस्पताल में रखा जाएगा।

कार्डिनल क्रेजेवस्की ने एम्बुलेंस को लवीव के अधिकारियों को सौंप दिया।
कार्डिनल क्रेजेवस्की ने एम्बुलेंस को लवीव के अधिकारियों को सौंप दिया।

घायल बच्चों के लिए

एम्बुलेंस को क्षेत्रीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा जाएगा। यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपहार है क्योंकि इस क्षेत्र में शरणार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, "कार्डिनल क्रेजेवस्की आपको धन्यवाद! हम संत पापा फ्राँसिस को उनकी प्रार्थनाओं के लिए, यूक्रेन को याद करने के लिए धन्यवाद देते हैं: यह हमें आगे बढ़ने का साहस देता है! हम चाहते हैं कि हमारी अगली पीढ़ी युद्ध न देखे और स्वस्थ रहे।”

मंगलवार को संत पापा के दानदाता ने लवीव महागिरजाघर में प्रार्थना की। युद्ध छिड़ने के बाद से संत पापा फ्राँसिस की निकटता और समर्थन लाने के लिए यह उनकी यूक्रेन की दूसरी यात्रा है। 6 से 12 मार्च तक उन्होंने रिवने, जोव्कवा और अन्य संघर्ष-प्रभावित स्थानों का दौरा किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 March 2022, 09:39