खोज

यूक्रेन के लिये राखबुध के दिन प्रार्थना की अध्यक्षता करते हुए कार्डिनल लियोनार्दो सान्द्री यूक्रेन के लिये राखबुध के दिन प्रार्थना की अध्यक्षता करते हुए कार्डिनल लियोनार्दो सान्द्री 

रोम में यूक्रेन के लोगों से कार्डिनल सान्द्री

पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने रोम में निवास करनेवाले यूक्रेन के लोगों को सम्बोधित कर यूक्रेन के पीड़ितों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय के बावजूद अपने विश्वास में सुदृढ़ रहने का आग्रह किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (वाटिकन न्यूज़): पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने रोम में निवास करनेवाले यूक्रेन के लोगों को सम्बोधित कर यूक्रेन के पीड़ितों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय के बावजूद अपने विश्वास में सुदृढ़ रहने का आग्रह किया।

प्रार्थना करें

बुधवार को राख की धर्मविधि के लिये रोम के एक गिरजाघर में एकत्र यूक्रेनी ग्रीक काथलिक समुदाय के प्रति कार्डिनल सान्द्री ने कहा, "मानवता के लिए इतनी शर्म और इतनी पीड़ा के समक्ष" उपलब्ध एकमात्र हथियार है प्रार्थना।

कार्डिनल सान्द्री ने कहा, "हमारे पास कोई शब्द नहीं है। हमारे पास मिसाइल नहीं है, हमारे पास बंदूकें नहीं हैं, हमारे पास टैंक नहीं हैं, हमारे पास हिंसा की ताकत नहीं है जो किसी भी क़ीमत पर खुद को थोपना चाहती है। हमारे पास विनम्रता की ताकत है। मानवता के लिए इतनी शर्मिंदगी और इतनी पीड़ा के सामने हमारा एकमात्र हथियार है, प्रार्थना।"

सुदृढ़ बने रहें

उन्होंने यूक्रेन के सभी पीड़ितों और विदेशों में उनके प्रियजनों के लिए कलीसिया की निकटता की पुष्टि करते हुए,  माँ मरियम की मध्यस्थता की याचना की। उन्होंने यूक्रेन के लोगों से सुदृव बने रहने का आग्रह कर कहा, "मजबूत बनो क्योंकि ईश्वर, क्रूस पर चढ़ाए गए प्रभु येसु ख्रीस्त एवं उनकी परम पवित्र माता हमारे साथ और आपके साथ हैं"।

युद्ध के बीच वार्ताए

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के आठवें दिन तक रूसी आक्रमण जारी रहा। मारियुपोल शहर के निवासियों ने रूसी सेनाओं की तरफ़ से लगातार जारी बमबारी का विवरण देते हुए बताया है कि शहर में भीषण तबाही हो रही है। उन्होंने बताया कि रूस की सेनाएं रणनीतिक रूप से अहम इस दक्षिणी तटीय शहर पर क़ब्ज़े का प्रयास कर रही हैं। भीषण लड़ाई और बमबारी के बीच कूटनीतिक तरीक़े से संघर्ष का हल निकालने के प्रयास जारी हैं। गुरुवार को एक अज्ञात स्थान पर रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों ने बैठक की। माना जा रहा है कि दोनों पक्षों की ओर से अस्थायी संघर्षविराम की संभावना पर सहमति बनी है ताकि लोगों को मानवतावादी सहायता मुहैया कराई जा सके।

इसी बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर कहा कि यूक्रेन पर आक्रामण एक गंभीर ग़लती है और पुतिन जिस तरह परिस्थिति को देख रहे हैं, वास्तविकता उससे बिल्कुल अलग है। दोनों नेताओं ने 90 मिनट तक फ़ोन पर बात की लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। राष्ट्रपति पुतिन ने टीवी पर दिए भाषण में कहा कि जब तक रूस की सेना का मक़सद पूरा नहीं हो जाएगा, उसका अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन का असैन्यकरण करना चाहता है।

ग़ौरतलब है कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र संघीय महासभा ने 141 से 5 के भारी बहुमत से एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें रूस से अपने सैनिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने का आह्वान किया गया था। इस प्रस्ताव पर मतदान नहीं करनेवालों में चीन और भारत शामिल थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 March 2022, 11:46