खोज

कार्डिनल कॉनराड क्राजेवस्की यूक्रेन के लवीव में कार्डिनल कॉनराड क्राजेवस्की यूक्रेन के लवीव में 

कार्डिनल क्राजेवस्की लवीव में ˸ यूक्रेन के शरणार्थी मदद के लिए आभारी

संत पापा के परोपकार कार्यालय के अध्यक्ष ने यूक्रेन में पोप की ओर से आध्यात्मिक सामीप्य का साक्ष्य देने एवं शरणार्थी तथा पूरे देश को भौतिक सहायता प्रदान करने का अनुभव साक्षा किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा के परोपकार कार्यालय के अध्यक्ष ने यूक्रेन में पोप की ओर से आध्यात्मिक सामीप्य का साक्ष्य देने एवं शरणार्थी तथा पूरे देश को भौतिक सहायता प्रदान करने का अनुभव साक्षा किया है। बमों से भयभीत रास्ते पर एकात्मता की इस यात्रा में उन्होंने अपने साथ भोजन और दवाओं का पैकेट साथ लिया है।   

एकात्मता की चाह संत पापा फ्राँसिस की ओर से है जो यूक्रेन के लोगों के प्रति अपनी ठोस एकात्मता व्यक्त करना चाहते हैं।  

शिवचुक ˸ पोप फ्रांसिस कार्डिनल क्राजेवस्की के माध्यम से उपस्थित होना चाहते 

कार्डिनल कॉनराड क्राजेवस्की मंगलवार को संत पापा फ्राँसिस का सामीप्य व्यक्त करने लबीब पहुँचे। इसके पहले उन्होंने पोलैंड में शरणार्थी केंद्रों का दौरा किया जहाँ यूक्रेन से शरणार्थी हर दिन बढ़ रहे हैं।  

यूक्रेन की सीमा में प्रवेश करते हुए कार्डिनल क्रजेवस्की ने वाटिकन के पत्रकारों को बतलाया कि किस तरह लवीव के सुरक्षाबल लोगों की मदद कर रहे हैं जहाँ अभी भी मिसाइलों की आवाज आ रही हैं, और जहाँ बहुत साले लोग नाजुक मानवीय गलियारों के किनारे से भागने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लवीव के लातीनी महागिरजाघर में शांति के लिए प्रार्थना करते कार्डिनल क्राजेवस्की
लवीव के लातीनी महागिरजाघर में शांति के लिए प्रार्थना करते कार्डिनल क्राजेवस्की

मदद की पहुँच

कार्डिनल ने कहा, "मैं लवीव में ही हूँ, लेकिन सुरक्षा कारणों से नहीं कहा जा सकता कि बिलकुल कहाँ हूँ। यह वह स्थान है जहाँ यूरोपीय समुदाय से पोलैंड के रास्ते भारी मात्रा में सहायता सामग्री पहुँच रही हैं। इन्हें बड़े गोदामों में रखा गया है और यहाँ से ट्रकों द्वारा कीव, ओडेस्सा और देश के दक्षिणी हिस्सों में भेजा जाएगा। यह एक खुश खबरी है। ये सामग्रियाँ बमबारी के बावजूद अपने लक्ष्य पर पहुंचने के रास्ते पर हैं।  

 इसकी पुष्टि कीव, ओडेसा एवं खारकीव के धर्माध्यक्षों एवं प्रेरितिक राजदूत विसवाल्दास कुलबोकास द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संत पापा का समर्थन व्यवहारिक है। यहाँ लोग ईंधन पाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं अतः संत पापा के परोपकार कार्यालय के द्वारा संत पापा ने कई ट्रकों की यात्रा का खर्च उठाया है जो मानवीय सहायता के साथ यूक्रेन भेजे जा रहे हैं।

मंगलवार को कार्डिनल क्राजेवस्की ने यूक्रेन ग्रीक काथलिक कलीसिया के शीर्ष महाधर्माध्यक्ष स्वास्तोस्लव शेवचुक से भी मुलाकात की।

गुरुवार को, कार्डिनल क्रेजेवस्की एक प्रार्थना सभा में भाग लेंगे जहाँ विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के प्रमुख और महाधर्माध्यक्ष शेवचुक भी उपस्थित होंगे।

"हम जानते है कि विश्वास पहाड़ हटा सकता है। जिसको हम बाईबिल में पढ़ते हैं और हम इसे यकीन मानते हैं। मैं मानता हूँ कि हम युद्ध को रोकने में सफल होंगे, खासकर हमारी प्रार्थना, हमारे विश्वास के द्वारा।"

लवीव कार्डिनल क्राजेवस्की महाधर्माध्यक्ष सेवचुक के साथ
लवीव कार्डिनल क्राजेवस्की महाधर्माध्यक्ष सेवचुक के साथ

एकात्मता एवं प्रार्थना ˸ उम्मीद के कारण

एकात्मता एवं प्रार्थना, एक साथ आशा को सांस प्रदान करती हैं। आशा है कि सब कुछ के बावजूद कई यूक्रेनियों के लिए एक स्पष्ट प्रोत्साहन है जिन्हें अपने घरों को छोड़ना पड़ा है और वे चाहते हैं कि एक दिन घर वापस लौट सकेंगे। पलायन के केंद्र में, यह जीवित मांस को छूने के समान है।

कार्डिनल क्राजेवस्की ने कहा, "यहाँ मैं हर पाँच मिनट में कीव के पूर्व से शरणार्थियों को पहुँचते देख सकता हूँ। उनमें से अधिकांश महिलाएँ एवं बच्चे हैं। कुछ लोग हैं जो पोलैंड घुसना चाहते हैं, सीमा के निकट रहना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग लवीव पहुँचे हैं, यद्यपि इस समय यहां हमले नहीं हो रहे हैं, खतरा बना हुआ है- और लोग खाली किये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं।"

लवीव में, इस समय जनसंख्या हमले के पहले से आधा मिलियन अधिक बढ़ गई है। स्कूल, पल्ली और वहाँ का हर वर्ग मीटर उनका अस्थायी आवास बन गया है। जहाँ कभी थोड़ा स्थान है, शरणार्थियों के रहने का स्थान बन चुका है जो प्रार्थना करते, उम्मीद रखते और यूरोपीय समुदाय को धन्यवाद देते हैं जो उनके लिए कई प्रकार की सामग्रियाँ भेज रहे हैं, उनके करीब हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।  

कार्डिनल क्रेजेवस्की ने गौर किया इस त्रासदी ने एक अंकुर उत्पन्न की है : "पहले उन्होंने इतना एकजुट महसूस नहीं किया था: अब खुद को यूरोप का हिस्सा महसूस कर रहे हैं; इन मानवीय चिन्हों के माध्यम से, अब उन्हें लगता है कि वे इसके एक अभिन्न अंग हैं।”

लवीव के शरणार्थी शिविर का दौरा करते कार्डिनल कॉनराड
लवीव के शरणार्थी शिविर का दौरा करते कार्डिनल कॉनराड

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 March 2022, 16:55