खोज

कनाडा के विला दे पिकान्गसो में जलमग्न स्पानी नाव को ढूँढ़ते राहत कर्मी,  तस्वीरः 16.02.2022 कनाडा के विला दे पिकान्गसो में जलमग्न स्पानी नाव को ढूँढ़ते राहत कर्मी, तस्वीरः 16.02.2022 

कनाडा में स्पानी नाव के जलमग्न होने पर सन्त पापा का शोक सन्देश

कनाडा में स्पानी नाव के जलमग्न हो जाने पर सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन दुख व्यक्त करते हुए एक शोक सन्देश प्रेषित किया है। सन्त पापा की ओर से यह सन्देश सान्तियागो दे कोमेपोस्तेला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जूलियन बारियोस को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा भेजा गया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 फरवरी 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): कनाडा में स्पानी नाव के जलमग्न हो जाने पर सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन दुख व्यक्त करते हुए एक शोक सन्देश प्रेषित किया है। सन्त पापा की ओर से यह सन्देश सान्तियागो दे कोमेपोस्तेला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जूलियन बारियोस को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा भेजा गया है।

मंगलवार को बड़े सबेरे कड़ाके की ठंड के बीच कनाडा के उत्तर-पूर्वी तट से दूर मछली पकड़ने वाली स्पानी नाव जलमग्न हो गई थी जिसमें सात लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है तथा 14 व्यक्ति लापता बताये जा रहे हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदना

 

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से गहन संवेदना व्यक्त करते हुए कार्डिनल पारोलीन ने लिखाः कनाडा के विला दे पितान्क्सो में 15 फरवरी को मछली पकड़नेवाली स्पानी नाव के जलमग्न होने तथा इतने अधिक लोगों के प्राण चले जाने की दुखद ख़बर सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुखी हुए हैं तथा संत्रास के इन क्षणों में अपनी एकात्मता का प्रदर्शन करते हैं।

कार्डिनल पारोलीन ने आगे लिखा कि सन्त पापा फ्राँसिस प्रभु ईश्वर से मृत आत्माओं की अनन्त शांति के लिये प्रार्थना करते हैं। वे समस्त शोकाकुल परिजनों एवं मित्रों को प्रार्थनाओं में समीप रहने का आश्वासन प्रदान करते हैं। साथ ही इस दुर्घटना से प्रभावित समस्त लोगों को सन्त पापा प्रभु ईश्वर की करुणा एवं माँ मरियम की ममतामयी मध्यस्थता के सिपुर्द करते तथा सर्वोच्च ईश्वर की निरन्तर मदद एवं पुनरुत्थान की आशा में विश्वास करते हुए सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 February 2022, 12:04