खोज

संत पेत्रुस का प्रांगण संत पेत्रुस का प्रांगण 

धर्मसभा संबंधित कार्डिनल परिषद् की बैठक

कार्डिनल सलाहकारों की परिषद् ने वाटिकन में तीन दिवसीय बैठक समाप्त की, जिसमें धर्माध्यक्षों की धर्मसभा की प्रगति और महामारी के कारण चल रहे स्वास्थ्य संकट की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 16 दिसम्बर 2021 (रेई) वाटिकन परमधर्मपीठ कार्यालय ने गुरूवार को इस बात की जानकारी दी कि कार्डिनल परिषद् की बैठक 13 से 15 दिसम्बर तक काजा संत मार्था में समपन्न हुई।

इस संगोष्ठी में वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन, जुसेप्पे बेरतेल्लो, ऑस्कर रॉड्रिग्वेज माराडियागा, रेनहार्ड मार्क्स, सीन ओ'माली, ओसवाल्ड ग्रेसियस और फ्रिडो अंबोंगो बेसुंगु ने भाग लिया। कार्डिनल परिषद् के सचिव धर्माध्यक्ष मरको मेलीनो भी इस बैठक में शमिल थे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा गया कि हर एक कार्डिनल ने अपनी ओर से “वर्तमान राजनीति और स्वास्थ्य की स्थिति के साथ-साथ अपने प्रांत में कोविड महामारी पर होकर प्रगतिपूर्ण कार्य” का हाल प्रस्तुत किया। “कार्डिनल ग्रेच ने धर्मसभा की यात्रा में अब तक की प्रगाति पर प्रकाश डालते हुए धर्मध्यक्षीय सम्मेलनों और लोकधर्मियों के बीच उत्साह की बातों को उजागर किया”।

संत पापा फ्रांसिस ने मंगलवार और बुधवार की सभाओं में सहभागी होते हुए “प्रस्तुत किये गये विभिन्न विषय़ों पर अपने विचार व्यक्त किये”।

कार्डिलन परिषद् की अगली बैठक फरवरी 2022 में निर्धारित की गई है। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 December 2021, 16:43