खोज

वाटिकन ने दो महीने बाद प्रवासी और शरणार्थी दिवस को याद किया

वाटिकन के प्रवासी और शरणार्थी अनुभाग ने इस वर्ष के विश्व दिवस को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जो उन लोगों को समर्पित है जो अपने देश और अपने घरों को छोड़ दिये हैं। इस वीडियो द्वारा यह आशा व्यक्त की गई है कि हम सभी अपने आम घर में एक साथ रह सकते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 26 नवम्बर 2021 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन एक वीडियो द्वारा 26 सितंबर को आयोजित प्रवासियों और शरणार्थियों के विश्व दिवस को याद कर रहा है।

समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठ से संलग्न प्रवासियों और शरणार्थियों के विभाग और, वेटिकन मीडिया के संयोजन में निर्मित वीडियो, घटना से जुड़े सोशल मीडिया अभियानों को इकट्ठा करता है और रविवार 26 सितंबर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा फ्राँसिस द्वारा कहे गये वचनों की याद दिलाता है।

इस वर्ष के समारोह के लिए उनका संदेश इस विषय पर केंद्रित था: "हमेशा व्यापक 'हम' की ओर।" संत पापा ने सभी को एक साथ चलने के लिए प्रोत्साहित किया, "बिना किसी पूर्वाग्रह के और बिना किसी डर के, उन लोगों के बगल में रहें, जो सबसे कमजोर हैं: प्रवासी, शरणार्थी, विस्थापित व्यक्ति, मानव तस्करी के शिकार और परित्यक्त।"

उस अवसर पर उन्होंने आगे कहा, कलीसिया एक अधिक समावेशी दुनिया, बनाने के लिए बुलाई गई है, जहाँ सभी को शामिल किया जाता है। किसी को भी दरकिनार नहीं किया जाता।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 November 2021, 16:12