खोज

संत पेत्रुस स्क्वायर में गरीबों के लिए हृदयरोग मोबाइल क्लिनिक संत पेत्रुस स्क्वायर में गरीबों के लिए हृदयरोग मोबाइल क्लिनिक 

संत पेत्रुस स्क्वायर में गरीबों के लिए हृदयरोग मोबाइल क्लिनिक

संत पापा की उदार कार्यों के कार्यालय और रोम के संत कार्लो दी नान्सी अस्पताल ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्थित एक मोबाइल मेडिकल यूनिट में गरीबों के लिए हृदय रोग के जांच की पेशकश की। पहल को "दिल की सड़कें, रोकथाम के लिए एक यात्रा" कहा जाता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 25 अक्टूबर 2021 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा की उदार कार्यों के कार्यालय और रोम के संत कार्लो दी नान्सी अस्पताल की संयुक्त पहल का लक्ष्य उन लोगों के लिए जीवन रक्षक हदय की जांच करना है, विशेष रूप से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए, जिनके पास इसके लिए आसान पहुँच नहीं है। यह पहल उन लोगों के लिए उपस्थिति की एकजुटता भी प्रदान कर रहा है जो अक्सर अकेला और परित्यक्त महसूस करते हैं। सोमवार की सुबह नौ बजे जब मोबाइल क्लिनिक ने अपने दरवाजे खोले, तभी से कई वंचित लोग संत पेत्रुस प्रांगण पहुँच रहे हैं। सेवाएं शाम छह बजे तक जारी रहेंगी। पहल को "द रोड्स ऑफ द हार्ट" नाम दिया गया है, जो रोम में संत कार्लो दी नान्सी अस्पताल के चिकित्सकों और कार्डिनल कोनराड क्रेजेवस्की द्वारा समन्वित किया गया है, वे संत पापा की ओर से संचालित वाटिकन के उदार कार्यालय के प्रमुख हैं।

पहल की व्याख्या करने वाला एक पोस्टर
पहल की व्याख्या करने वाला एक पोस्टर

सबसे कमजोर लोगों के लिए यह पहल

मोबाइल क्लिनिक को संत पेत्रुस प्रांगण के बाएं बगल में रखा गया है जहां मुफ्त हृदय और सामान्य चिकित्सा परामर्श किया जाता है। अस्पताल द्वारा आयोजित पहल और तिबेरिया अस्पताल और इटालियन हार्ट फाउंडेशन की भागीदारी सहित, यह पहल  गुरुवार को शुरू हुई। इसका उद्देश्य दैनिक जीवन में अच्छे अभ्यास और नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हृदय रोग वास्तव में इटली में मृत्यु का मुख्य कारण है, जो सभी मौतों का 35.8% है,  हृदय रोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक है। पुरुषों में 32.5% और महिलाओं में  38.8% दर्ज की गई है। सड़क पर रहने वालों के लिए प्रतिशत काफी बढ़ जाता है, खासकर जब अन्य स्वास्थ्य चुनौतियाँ हैं।

हृदयरोग जांच के लिए मोबाइल क्लिनिक
हृदयरोग जांच के लिए मोबाइल क्लिनिक

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 October 2021, 15:57