खोज

रोम के टाईबर द्वीप पर स्थित फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल , तस्वीरः 2019 रोम के टाईबर द्वीप पर स्थित फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल , तस्वीरः 2019 

फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल पर परमधर्मपीठ की घोषणा

वाटिकन ने एक अधिसूचना जारी कर गुरुवार को घोषणा की रोम के टाईबर द्वीप पर स्थित सान जोवान्नी कालीबीता- फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल द्वारा विगत कुछ समय से अनुभव किये जा रहे आर्थिक एवं प्रबन्धकीय समस्याओं के मद्देनज़र वाटिकन ने उक्त संकट के समाधान के लिये "एक पुनर्गठन योजना" शुरू की है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021 (रेई,वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने एक अधिसूचना जारी कर गुरुवार को घोषणा की रोम के टाईबर द्वीप पर स्थित सान जोवान्नी कालीबीता- फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल द्वारा विगत कुछ समय से अनुभव किये जा रहे आर्थिक एवं प्रबन्धकीय समस्याओं के मद्देनज़र वाटिकन ने उक्त संकट के समाधान के लिये "एक पुनर्गठन योजना" शुरू की है।  

परमधर्मपीठीय बुलेटिन

परमधर्मपीठीय बुलेटिन के अनुसार, उक्त योजना का उद्देश्य संरचना को "काथलिक स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा के संदर्भ में अब तक निभाई गई भूमिका को आगे भी जारी रखना" है। वाटिकन की अधिसूचना में कहा गया कि फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल की मदद का फ़ैसला विगत 11 जुलाई को रोम के जमेल्ली पोलीक्लिनिक अस्पताल से की गई देवदूत प्रार्थना के अवसर पर उच्चरित सन्त पापा  फ्राँसिस शब्दों को सुनने के बाद लिया गया था, जहाँ सन्त पापा स्वास्थ्य लाभ के लिये कुछ दिन अस्पताल में थे। इस अवसर पर सन्त पापा ने "स्वास्थ्य सेवा में कलीसिया के मिशन कार्य" को रेखांकित किया था।  

आभार प्रदर्शन

फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल के वर्तमानकालीन संकट से उभरने के लिये जिन लोगों ने मदद प्रदान की है उनके प्रति भी वाटिकन की उक्त घोषणा में आभार व्यक्त किया गया। कहा गया कि सान जोवान्नी कालीबीता- फातेबेनेफ्रातेल्ली अस्पताल का संचालन करनेवाले ईश्वर के सन्त जॉन को समर्पित धर्मसमाज के साथ मिलकर उक्त संकट से निपटने तथा उसका सुनिश्चित्त समाधान खोजने के लिये सान दोनातो संगठन के उपाध्यक्ष पाओलो रोत्त्ल्ली एवं कामेल घ्रीबी और साथ ही कार्याकारी प्रमुख अधिकारी फ्राँचेस्को जोसुए गाल्ली के प्रति वाटिकन हार्दिक आभार व्यक्त करता है।     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 October 2021, 11:36