खोज

ग्लोबल कॉमपैक्ट का लोगो ग्लोबल कॉमपैक्ट का लोगो 

शिक्षा पर वैश्विक समझौता हेतु 'उपकरण' प्रकाशित करेगा वाटिकन

काथलिक शिक्षा के लिए बने परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने शिक्षा पर वैश्विक समझौते को लागू करने में काथलिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों की सहायता के लिए तीन दस्तावेज़ जारी कर रही है, जिसका उद्देश्य युवा लोगों के लिए कलीसिया की प्रतिबद्धता को पुनर्जीवित करना है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 02 अक्टूबर,2021 (वाटिकन न्यूज) : दुनिया भर में काथलिक स्कूल और विश्वविद्यालय शिक्षा पर वैश्विक समझौते (ग्लोबल कॉम्पेक्ट) को लागू करना जारी रखे हुए हैं, जिसे संत पापा फ्राँसिस ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था।

यह पहल काथलिक शिक्षा को भाईचारा, शांति और न्यायपूर्ण बनाने में मदद करने के मिशन में शिक्षकों को एकजुट करने का प्रयास करती है।

स्थानीय पहल में उछाल

कॉम्पैक्ट की अगुवाई करने वाले काथलिक शिक्षा के लिए बने परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमें कई स्थानीय पहलों के लिए समर्थन व्यक्त किया गया था, जो कोविड -19 महामारी के बावजूद शुरू हुई हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि एक वैश्विक कार्यक्रम शुरू में 14 मई 2020 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोनावायरस फैलने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। फिर भी लगभग हर जगह स्थानीय पहलों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिनमें से कुछ ने विभिन्न आधिकारिक स्तरों पर महत्वपूर्ण स्थान भी लिया है।

तीन उपकरण

परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने घोषणा की कि वह 5 अक्टूबर को तीन दस्तावेज़, या "उपकरण" जारी करेगी, जो काथलिक स्कूलों को वैश्विक कार्यक्रम को लागू करने में मदद करेगा।

एक वडेमेकम या गाइड शिक्षकों के लिए निर्देशित किया जाएगा "जो विभिन्न औपचारिक और अनौपचारिक रुप से बच्चों और युवाओं को प्रशिक्षण देते है।"

‘शिक्षा के बीच संकट और आशा’ नामक पुस्तक, इस समझौते के पांच केंद्रीय विषयों को लागू करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने का प्रयास करती है: "अंतरधार्मिक और अंतर-सांस्कृतिक संवाद; गरिमा और मानवाधिकार; शांति और नागरिकता की संस्कृति; भाईचारा और सहयोग; और प्रौद्योगिकी और समग्र पारिस्थितिकी।”

तीसरा उपकरण-एक उदाहरण-एक समझौता प्रदान करता है जिसका उपयोग स्थानीय स्तर पर "शिक्षा के लिए ग्लोबल कॉम्पैक्ट को व्यवहार में लाने के लिए एक परिचालन गठबंधन बनाने के लिए" किया जा सकता है।

अंतर्धार्मिक पहल

तीन उपकरण पांच भाषाओं में मंगलवार, 5 अक्टूबर को विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रकाशित किए जाएंगे।

"युवा लोगों के प्रति और उनके साथ हमारी प्रतिबद्धता" को पुनर्जीवित करने के लक्ष्य के साथ, दुनिया के विभिन्न धर्मों के 20 प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहेंगे।

संवाद की संस्कृति

संत पापा फ्राँसिस ने मूल रूप से 12 सितंबर 2019 को शिक्षा पर ग्लोबल कॉम्पैक्ट लॉन्च किया था और फिर इसे महामारी के कारण बाद में 15 अक्टूबर 2020 को एक वीडियो संदेश के साथ फिर से लॉन्च किया।

उन्होंने इस पहल को अपने विश्वपत्र 'लौदातो सी' और ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ के साथ जोड़ा है।

काथलिक शिक्षा के लिए बने परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अनुसार, संत पापा सभी को युवा लोगों के प्रति प्रतिबद्ध होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, "ताकि वे संवाद की संस्कृति और सद्भाव की सभ्यता के केंद्र बन सकें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 October 2021, 15:31