खोज

कब्रस्थान में लगे क्रूस कब्रस्थान में लगे क्रूस 

मृतकों के लिए दण्डमोचन पूरे नवम्बर माह में

कोविड-19 महामारी के प्रभाव एवं संक्रमण को रोकने के उपायों को ध्यान में रखते हुए वाटिकन के प्रेरितिक दण्डमोचन विभाग ने 2020 के समान एक अज्ञप्ति जारी की है जिसके अनुसार मृतकों के लिए दण्डमोचन पूरे नवम्बर माह में जारी रहेगा।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 अक्टूबर 2021 (रेई)- प्रेरितिक दण्डमोचन विभाग ने अज्ञप्ति को 28 अक्टूबर को प्रकाशित किया। अज्ञप्ति में कहा गया है कि यह "निर्णय, महामारी की स्थिति जारी रहने के कारण, कलीसिया के कई चरवाहों के द्वारा प्राप्त आग्रह को सुनते हुए लिया गया है।" अतः प्रेरितिक दण्डमोचन विभाग अज्ञप्ति को पुष्ट करता एवं 2021 के पूरे नवम्बर माह के लिए सभी आध्यात्मिक लाभ सुनिश्चित करता है जिनको 22 अक्टूबर 2020 को कोविड-19 के कारण प्रदान किया गया था।

आध्यात्मिक अवसर प्रदान करना

अज्ञप्ति में कहा गया है कि दण्डमोचन के अवसर का विस्तार ˸ कलीसिया की उदारता का नवीनीकरण है। विश्वासी, काथलिक कलीसिया के चरवाहे एवं उसके दृश्यमान आधार संत पापा के प्रति समर्पण और भक्ति में, निश्चित रूप से, अपने जीवन को सुसमाचार के अनुसार निर्देशित करने के लिए धार्मिक इरादों और आध्यात्मिक शक्ति की ओर आकर्षित होंगे।

कार्डिनल पियाचेंत्सा ˸ गहरी भक्ति

इस अज्ञप्ति और साथ ही साथ, जिसको पिछले साल महामारी के समय जारी किया गया था इनका उद्देश्य कोविड-19 के फैलाव से बचने हेतु लोगों की भीड़ को रोकना था जो विभिन्न स्तर पर अब भी दुनिया को प्रभावित कर रहा है। वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में प्रेरितिक दण्डमोचन के अध्यक्ष कार्डिनल मौरो पियाचेंत्सा ने कहा कि परम्परा के अनुसार सामान्य दण्डमोचन उन लोगों को 1- 8 नवम्बर तक हर दिन प्राप्त हो सकता था जो कब्रस्थान का दौरा करते और मृतकों के लिए प्रार्थना करते हैं खासकर 2 नवम्बर को, जो किसी एक गिरजाघर या प्रार्थनालय जाकर "हे पिता हमारे" एवं "प्रेरितों का धर्मसार" की प्रार्थना करते हैं। कार्डिनल ने कहा कि यह एक हृदय की भक्ति है जिसको मिस्सा बलिदान में सहभागी होकर और कब्रस्थान का दौरा कर व्यक्त की जाती है यही कारण है  कि दण्डमोचन प्राप्त करने के समय का विस्तार किया गया है ताकि लोग बिना भीड़ किये कब्रस्थान का दौरा कर सकें और पूरे नवम्बर माह में दण्डमोचन प्राप्त कर सकें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 October 2021, 16:59