खोज

परमधर्मपीठीय परिवार परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फेरल  परमधर्मपीठीय परिवार परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल केविन फेरल  

वाटिकन ने किया दसवें विश्व परिवार सम्मेलन की छवि का अनावरण

रोम में 22 से 26 जून 2022 तक दसवें विश्व परिवार सम्मेलन का आयोजन निर्धारित है जिसकी छवि का प्रकाशन गुरुवार को वाटिकन ने आधिकारिक रूप से कर दिया। फादर मार्को ईवान रूपनिक द्वारा निर्मित यह छवि सुसमाचार में निहित काना विवाह को समर्पित है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम में 22 से 26 जून 2022 तक दसवें विश्व परिवार सम्मेलन का आयोजन निर्धारित है जिसकी छवि का प्रकाशन गुरुवार को वाटिकन ने आधिकारिक रूप से कर दिया। फादर मार्को ईवान रूपनिक द्वारा निर्मित यह छवि सुसमाचार में निहित काना विवाह को समर्पित है।

दसवें विश्व परिवार सम्मेलन की आधिकारिक छवि का अर्थ है, "एक पुरुष और एक महिला के बीच पवित्र प्रेम, जो येसु मसीह और कलीसिया के बीच अघुलनशील प्रेम और एकता का प्रतिबिंब है।"

छवि का विवरण

एफेसियों को प्रेषित सन्त पौल के पत्र से लिये शब्द, "यह एक महान रहस्य है", की छवि का चित्रांकन ईशशास्त्री एवं कलाकार फादर मार्को ईवान रूपनिक द्वारा किया गया है।

यह छवि काना के विवाह को चित्रित करती है, जिसमें दुल्हन और दुल्हे को छवि की पृष्ठभूमि में बाईं ओर एक नकाब से ढका दर्शाया गया है। इसमें येसु और मरियम को उस क्षण चित्रित किया गया है, जब मरियम अपने पुत्र येसु से कहती हैं, "उनके पास मदिरा समाप्त हो गई है।"

छवि की अग्रभूमि में, शास्त्रीय प्रतिमा-विद्या के अनुकूल सन्त पौल को प्रबंधक के रूप में दर्शाया गया है। वे सन्त पौल ही हैं, जो अपने हाथों से छवि का अनावरण करते तथा विवाह के सन्दर्भ में बोल उठते हैं, "यह एक महान रहस्य है"; हालांकि मैं ख्रीस्त एवं उनकी कलीसिया के विषय में बात कर रहा हूँ!"

उद्देश्य

आधिकारिक "लोगो", आदर्श वाक्य और प्रार्थना सहित प्रकाशित फादर रूपनिक द्वारा निर्मित यह छवि परिवारों को 2022 के लिये निर्धारित, दसवें विश्व परिवार सम्मेलन की आध्यात्मिक तैयारी में मदद प्रदान करेगी। सम्मेलन का आयोजन रोम धर्मप्रान्त सहित वाटिकन स्थित लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है।  

ग़ौरतलब है कि दसवाँ परिवार सम्मेलन सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र "आमोरिस लेतित्सिया" की छठवीँ तथा प्रेरितिक उदबोधन "गाओदेते एत एज़ुलताते" की चौथी वर्षगाँठ पर होने जा रहा है। वाटिकन के अधिकारियों के अनुसार दसवाँ परिवार सम्मेलन एक "बहु-केन्द्रित एवं व्यापक" घटना है, जिसका प्रमुख स्थल रोम होगा तथापि, यह विश्व के प्रत्येक धर्मप्रान्त की स्थानीय पल्लियों में भी मनाया जायेगा, जिसमें सभी परिवार शामिल हो सकते हैं।  

सन्त पापा फ्राँसिस का अनुरोध

स्मरण रहे कि विगत दो जुलाई को उक्त घटना का ज़िक्र करते हुए एक विडियो सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने इस बात को रेखांकित किया था कि "प्रत्येक व्यक्ति और परिवार इस सम्मेलन का हिस्सा बन सकता है, वे भी जो रोम नहीं आ सकते।"

सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के धर्मप्रान्तीय समुदायों से आग्रह किया है कि जहाँ तक सम्भव बन पड़े वे परिवार सम्मेलन के विषय पर आधारित नवीन पहलों का आयोजन करें। इसका विषय है: "पारिवारिक प्रेम: एक बुलाहट एवं पवित्रता की ओर ले जानेवाला मार्ग।" सन्देश में सन्त पापा ने कहा था, "रोम में होनेवाले परिवार सम्मेलन की पृष्ठभूमि में मैं आपसे गतिशील, क्रियात्मक एवं रचनात्मक बनने का अनुरोध करता हूँ।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 July 2021, 11:54