उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 अप्रैल 2021 (रेई)- बुधवार दोपहर को सन ग्रेगोरियो एल चेलो के मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों द्वारा बेघर लोगों के लिए संचालित शयन कक्ष एवं अन्य सरायों में रहनेवाले करीब एक सौ से अधिक लोगों को कोविड-19 का पहला डोज प्रदान किया गया।
वाटिकन का परोपकारी कार्यालय संत पापा फ्राँसिस के उस आह्वान का प्रत्युत्त दे रहा है जिसमें संत पापा ने कहा है कि वैक्सिन लेने से कोई भी वंचित न रहे। कार्यालय ने समाज के गरीब और सबसे कमजोर लोगों में से 1,200 लोगों को वैक्सिन प्रदान करने की योजना बनायी है। उन्हें फाईजर बायोनटेक वैक्सिन प्रदान किया जा रहा है, यही वैक्सिन पोप एवं वाटिकन के सभी कर्मचारियों को प्रदान किया जा चुका है। वैक्सिन वाटिकन के पौल षष्ठम सभागार में प्रदान किया जा रहा है।
बुधवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि आने वाले दिनों में, दूसरे दल के लोग वैक्सिन प्राप्त करेंगे, जिन्हें रोम के कारितास समुदाय संत इजिदियो के स्वयंसेवकों, मिशनरीस ऑफ चैरिटी एवं अन्य संगठनों के द्वारा मदद दिये जायेंगे।