उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 मार्च 2021 (रेई)- जब विश्व कोरोनावायरस के कारण जारी स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए उपायों को अपना रहा है, वाटिकन के परोपकारी कार्यालय ने संत पापा की अपील, कि "कोविड-19 वैक्सिन पाने से कोई वंचित न रहे", के अनुसार, सबसे कमजोर लोगों का साथ देने का निश्चय किया है।
वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि पुण्य सप्ताह के दौरान, सबसे गरीब एवं समाज के हाशिये पर जीवनयापन करनेवाले 1200 लोग फाईजर- बायोनटेक वैक्सिन प्राप्त करेंगे- यही वैक्सिन पोप फ्रांसिस एवं ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने भी ग्रहण किया है।
वैक्सिन का वितरण वाटिकन के पौल षष्ठम सभागार में विशेष रूप से तैयार सुविधा के साथ किया जाएगा। वैक्सिन का वितरण "माद्रे दी मिसेरिकोरदिया" (दया की माता) मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक के डॉक्टर और नर्स, वाटिकन के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी, साथ ही साथ मेडिसीन सोलिदाले (एकजुटता चिकित्सा) और रोम के स्पल्नजानी अस्पताल के स्वयंसेवक करेंगे।
वैक्सिन को परमधर्मपीठ ने मंगाया है और वाटिकन कोविड-19 आयोग के द्वारा स्पल्लनजानी अस्पताल के माध्यम से प्रदान कर रहा है।
किसी को टीका लगवाने में मदद करने के लिए ऑनलाइन दान
बयान में कहा गया है कि "हमारे सबसे गरीब और कमजोर भाइयों और बहनों के प्रति उदारता के आश्चर्य को महसूस करने के लिए, और उन्हें उपचार एवं टीकाकरण तक पहुंचने के लिए यह एक अवसर है।"
विश्वासी, संत पापा के उदार दान के खाते www.elemosineria.va पर किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति के टीकाकरण के लिए ऑनलाईन डोनेशन कर सकते हैं।
सभी लोगों के लिए वैक्सिन का समान वितरण हो
संत पापा फ्राँसिस ने बार-बार प्रोत्साहन दिया है कि सभी वैक्सिन लें क्योंकि "यह अपने पड़ोसियों के प्रति और सभी के हित के लिए जिम्मेदारी निभाने का रास्ता है।"
ऐसे समय में जब कई देशों में टीकाकरण अभियान बंद हो गए, पोप ने भेदभाव किये बिना टीकों की बराबर पहुंच के महत्व को दोहराया है।
ख्रीस्त जयन्ती 2020 के अवसर पर अपने संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने कहा था, "मैं सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों, अंतराष्ट्रीय संगठनों – सभी से अपील करता हूँ कि सहयोग को बढ़ावा दें और प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए एक समाधान ढूँढ़ें ˸ वैक्सिन सभी के लिए हो, खासकर, ग्रह के सबसे कमजोर एवं सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों के लिए। सबसे बढ़कर सबसे कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए।"
उन्होंने कहा था, "एक चुनौता का सामना जो किसी सीमा को नहीं जानती हम दीवार खड़ा नहीं कर सकते। हम सभी एक ही नाव पर हैं।"
गरीबों के प्रति संत पापा का सामीप्य
जनवरी में जब वाटिकन में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ संत पापा के आग्रह पर 50 जरूरतमंद लोगों को सबसे पहले वैक्सिन प्रदान किया गया था। उनमें से कई संत पेत्रुस महागिरजाघर के आसपास रहनेवाले आवासहीन लोग थे। संत पापा के परोपकारी कार्यालय द्वारा उन्हें आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।