खोज

कोविद-19 विरोधी टीकाकरण, इटली में कोविद-19 विरोधी टीकाकरण, इटली में  

वाटिकन ने किया वैक्सीन सम्बन्धी आज्ञप्ति का स्पष्टीकरण

वाटिकन शहर और राज्य प्रशासन ने गुरुवार को एक वकतव्य जारी कर स्पष्ट किया कि वाटिकन में काम करनेवाले कर्मचारियों के लिये कोविद-19 के विरुद्ध टीकाकरण की आवश्यकता पर जारी एक हालिया आज्ञप्ति का उद्देश्य समुदाय की रक्षा और व्यक्तिगत विकल्प के बीच संतुलन बनाने का प्रयास था।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 19 फरवरी 2021 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन शहर और राज्य प्रशासन ने गुरुवार को एक वकतव्य जारी कर स्पष्ट किया कि वाटिकन में काम करनेवाले कर्मचारियों के लिये कोविद-19 के विरुद्ध टीकाकरण की आवश्यकता पर जारी एक हालिया आज्ञप्ति का उद्देश्य समुदाय की रक्षा और व्यक्तिगत विकल्प के बीच संतुलन बनाने का प्रयास था।  

वाटिकन का वकतव्य

आज्ञप्ति आठ फरवरी को वाटिकन शहर और राज्य प्रशासन के स्वास्थ्य सम्बन्धी आयोग द्वारा प्रकाशित की गई थी।  

वकत्व्य में कहा गया कि आज्ञप्ति, "वाटिकन सिटी और राज्य के कर्मचारियों, नागरिकों और निवासियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण की सुरक्षा और गारंटी देने हेतु एक तत्काल नियामक प्रतिक्रिया रूप में जारी की गई थी, ताकि काम के माहौल और कार्यकर्ताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बना रहे तथा समस्त सार्वजनिक स्वास्थ्य सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।"

टीके का एकमात्र उद्देश्य सुरक्षा

वकतव्य में इस बात पर बल दिया कि वाटिकन में कई ऐसी नौकरियाँ हैं जिसमें कार्यकर्त्ता का सामना सामान्य जनता से होता है, ऐसी स्थिति में कार्यकर्त्ता सहित समस्त अन्य कार्यकर्त्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर वाटिकन में सेवारत कर्मचारियों के समक्ष टीकाकरण का प्रस्ताव रखा गया था।

वाटिकन प्रशासन ने कहा कि किसी भी कार्यकर्त्ता द्वारा टीकाकरण से इनकार किया जाना अन्य कार्यकर्त्ताओं एवं कार्यस्थल को ख़तरे में डाल सकता था। यही कारण है कि 18 नवम्बर 2011 के "स्वास्थ्य जांच में रोज़गारियों की गरिमा और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु आदेशित मानदंडों" में निहित नियम का अनुपालन करते हुए यह आज्ञप्ति जारी की गई थी। इसका उद्देश्य कर्मचारियों एवं नागर समुदाय की सुरक्षा था, किसी को दण्डित करना नहीं।      

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 February 2021, 12:00