उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 फरवरी 2021 (रेई)- विश्व रोगी दिवस हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने की है। इस दिन को दिन बीमार से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करने हेतु समर्पित किया गया है।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी की स्थिति एवं कई देशों में टीका लगाये जाने की पृष्टभूमि पर कार्डिनल टर्कसन ने कोविड-19 वैक्सिन प्राप्त करने की चुनौतियों तथा विकसित देशों में वैक्सिन उत्पादन को सुगम बनाये जाने के महत्व पर वाटिकन रेडियो से बातें कीं।
वैक्सिन उत्पादन
कार्डिनल टर्कसन ने गौर किया कि कई देश कोविड-19 वैक्सिन तैयार करने में सक्षम नहीं हैं और वे चीन, रूस एवं भारत जैसे देशों के उत्पादन पर निर्भर रहते हैं जिनके परिणाम कई बार संदेह के घेरे में रहते हैं और यह सभी तक भी नहीं पहुँच पाता है।
हालांकि उन्होंने गौर किया कि सेनेगल, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कुछ देशों में कोविद -19 टीके के उत्पादन करने की क्षमता हो सकती है, लेकिन लाइसेंस से बाधा उत्पन्न होती है जो कुछ को विशेष अधिकार प्रदान करता जबकि दूसरों को अपने देशों में टीकों का उत्पादन करने से रोकता है।
अस्थिर प्रणाली
यह कहते हुए कि टीके के उत्पादन की असंतुलित स्थिति “अब स्थिर नहीं है" कार्डिनल टर्कसन ने विकसित देशों का आह्वान किया है कि वे लाईसेंस के द्वारा दूसरे देशों को वैक्सिन उत्पादन करने से न रोकें।
उन्होंने यह भी कामना की है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन अपने निर्णय लेने में गरीब देशों पर ध्यान दे।
मानसिक स्वास्थ्य पर दस्तावेज
इस बीच वाटिकन कोविड-19 आयोग, संत पापा फ्रांसिस एवं कार्डिनल टर्कसन के आग्रह पर महामारी के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव का गहन अध्ययन कर रहा है। आयोग ने स्वास्थ्य आपातकाल के समय घरों में एक साथ रहने पर हाल में एक दस्तावेज जारी किया है।
कार्डिनल टर्कसन ने बतलाया कि यह एक "प्रेरितिक एवं मार्गदर्शक" दस्तावेज है जिसका उद्देश्य है महामारी के कारण शारीरिक रूप से पीड़ित एवं पीड़ितों की मदद करनेवालों को प्रोत्साहन देना।"
मदद देने का समय
स्वास्थ्य आपातकाल के इस समय में कार्डिनल ने सभी लोगों को प्रोत्साहन दिया है कि हम जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
उन्होंने कहा, "जो कोई भी कोविड से प्रभावित हैं उन्हें मदद की – सहारा देने के लिए एक हाथ की और उन्हें उठाने की जरूरत है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है उन्हें एक सांत्वनापूर्ण हाथ एवं दुःख में उनका साथ देने के लिए ढाढ़स की आवश्यकता है।"
कार्डिनल टर्कसन मानते हैं कि यह समय मदद करने का है – उनका जो शोक मना रहे हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है और जो महामारी से जूझ रहे हैं।