विश्व बाल दिवस पर सन्त पापा फ्राँसिस ने किया ट्वीट
सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को विश्व बाल दिवस पर विश्व का आह्वान किया कि वह प्रत्येक बच्चे को स्वागत, सुरक्षा, सहायता और विकास का हर सम्भव मौका देने के लिये प्रयास करे।
जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 नवम्बर 2020 (रेई,वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को विश्व बाल दिवस पर विश्व का आह्वान किया कि वह प्रत्येक बच्चे को स्वागत, सुरक्षा, सहायता और विकास का हर सम्भव मौका देने के लिये प्रयास करे।
शुक्रवार 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने ट्वीट सन्देश में लिखाः "प्रत्येक बच्चे के लिये यह ज़रूरी है कि माता के गर्भ में पलने के प्रथम क्षण से ही उसे स्वागत, सुरक्षा, सहायता एवं संरक्षण मिले।"
20 November 2020, 10:52