जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 फरवरी 2020 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी कृत्रिम बुद्धि में नैतिकता के प्रश्न पर एक कार्यशाला का आयोजन कर रही है, जिसमें भाग लेने के लिये सभी आमंत्रित हैं।
वाटिकन द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला 26 से 28 फरवरी तक जारी रहेगी। विगत वर्ष जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी ने रोबोटिक्स में नैतिकता के प्रश्न पर एक शिविर का आयोजन किया था, उसी श्रंखला में कृत्रिम बुद्धि में नैतिकता विषय पर उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कृत्रिम बुद्धि में नैतिकता
26 से 28 फरवरी तक "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला 2020" में भाग लेने के लिए सभी का स्वागत है, बशर्ते कि वे ऑनलाइन पंजीकरण करें।
कार्यशाला के प्रतिभागी नैतिकता, कानून एवं स्वास्थ्य के सन्दर्भ में कृत्रिम बुद्धि पर विशद चिन्तन करेंगे। अध्ययन सत्र के पहले दो दिन "उत्तम 'एल्गोरिथ्म" प्रश्न पर चर्चा करने में व्यतीत होंगे। कार्यशाला का अन्तिम दिन "मानव केन्द्रित कृत्रिम बुद्धि" विषय पर केन्द्रित रहेगा।
नैतिक-मानवशास्त्रीय प्रश्न
जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया ने इस विषय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अकादमी ने वर्ष 2019-2020 को "रॉबो-नैतिकता और तथाकथित कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़े नैतिक-मानवशास्त्रीय" प्रश्न पर समर्पित रखा है।
उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय अकादमी से "विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रवेश करने तथा साहस और विवेक के साथ उनका पालन करने का आग्रह किया था।"