खोज

वाटिकन सिटी स्टेट के ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जुसेप्पे पिन्यातोन वाटिकन सिटी स्टेट के ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जुसेप्पे पिन्यातोन   (AFP or licensors)

संत पापा ने वाटिकन ट्रिब्यूनल के सेवानिवृत्त अध्यक्ष को धन्यवाद दिया

पोप फ्राँसिस ने वाटिकन सिटी स्टेट के ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से सेवानिवृत्त होने की तैयारी कर रहे जुसेप्पे पिन्यातोन से मुलाकात की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 12 दिसम्बर 2024 (रेई) : जुसेप्पे पिन्यातोन ने विभिन्न इतालवी न्यायालयों में अभियोजक के रूप में सेवा देने के बाद 2019 से वाटिकन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बुधवार को घोषणा की कि पोप ने 75 वर्ष की आयु पहुँचने पर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो वाटिकन न्यायपालिका के सदस्यों के लिए निर्धारित आयु सीमा है।

एक प्रेस बयान के अनुसार, पोप फ्राँसिस ने मंगलवार दोपहर पिन्यातोन से मुलाकात की और उन्हें "इन वर्षों में की गई सेवा के लिए" धन्यवाद दिया, जिसमें कहा गया कि उनका इस्तीफा 31 दिसंबर, 2024 को प्रभावी होगा।

पिन्यातोन ने 2012 से 2019 तक रोम के अभियोजक के रूप में कार्य किया, उसके बाद पोप फ्राँसिस ने उन्हें वाटिकन से संबंधित मामलों के लिए जिम्मेदार न्यायाधिकरण का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया।

पिछले दो वर्षों से अधिक समय से पिन्यातोन वाटिकन के फंड प्रबंधन या अन्य कार्यवाहियों से संबंधित 86 सुनवाइयों में शामिल रहे हैं, जैसे कि सिस्टिन चैपल के गायक दल के फंड से संबंधित मामला भी शामिल है, जो मंगलवार को समाप्त हुआ।

8 मई, 1949 को सिसिली में जन्मे पिन्यातोन ने 1971 में पलेर्मो विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कल्तानिसेता में मजिस्ट्रेट के रूप में और 1977 से उप अभियोजक के रूप में कार्य किया। 2008 में, उन्हें न्यायपालिका की उच्च परिषद द्वारा रेजो कैलाब्रिया का अभियोजक नियुक्त किया गया। मार्च 2012 में, उसी परिषद ने उन्हें रोम का अभियोजक नियुक्त किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 दिसंबर 2024, 16:12