खोज

ब्राज़ील में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का एक दृश्य, तस्वीरः 10.05.2024 ब्राज़ील में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का एक दृश्य, तस्वीरः 10.05.2024  (AFP or licensors)

बाढ़ पीड़ित ब्राज़ीलियाई लोगों के प्रति सन्त पापा की संवेदना

ब्राजील के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा पोर्ते आलेग्रे के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष आयमे स्पेंगलर ने इस बात की पुष्टि की है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय भिक्षादान कार्यालय के माध्यम से ब्राज़ील के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये ब्राज़ीलियाई परमधर्मपीठीय राजदूतावास में एक लाख यूरो का अनुदान भेजा है।

वाटिकन सिटी

ब्राज़ील, शुक्रवार, 10 मई 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): ब्राजील के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष तथा पोर्ते आलेग्रे के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष आयमे स्पेंगलर ने इस बात की पुष्टि की है कि सन्त पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय भिक्षादान कार्यालय के माध्यम से ब्राज़ील के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये ब्राज़ीलियाई परमधर्मपीठीय राजदूतावास में एक लाख यूरो का अनुदान भेजा है।

एकात्मता अनुदान

मई माह की शुरुआत से ब्राज़ील के रियो ग्रान्दे दो सुल राज्य को तबाह करने वाली बाढ़ से प्रभावित आबादी के लिए सन्त पापा फ्रांसिस ने एक लाख यूरो की धन राशि भेजी है। ब्राज़ील स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास ने स्पष्ट किया कि सन्त पापा द्वारा भेजी गई सहायता प्रेरितिक अलमोनर के माध्यम से आई है और इसका उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों और विशेष रूप से उन सैकड़ों विस्थापितों के लिये एक ठोस संकेत है जिन्होंने अपने घर खो दिये हैं।

महाधर्माध्यक्ष आयमे स्पेंगलर ने कहा कि सन्त पापा द्वारा भेजी गई राशि "ब्राजील के राष्ट्रीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के दक्षिण 3 क्षेत्र को प्रेषित की जाएगी, यह क्षेत्र पूरे रियो ग्रांदे दो सुल तक छाया हुआ है, इसका लक्ष्य हर संभव तरीके से विस्थापितों एवं बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुँचना है।"

सन्त पापा की उत्कंठा

विगत रविवार, 5 मई को स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना करने के उपरान्त, सन्त पापा ने रियो ग्रांदे दो सुल में भारी बारिश से प्रभावित लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की थी, जब गुइबा नदी में बाढ़ का स्तर चार मीटर से अधिक हो गया था। मरियम को समर्पित प्रार्थना के बाद, सन्त पापा ने उनकी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए कहा था: "प्रभु मृतकों का स्वागत करें, उनके परिवारों को सांत्वना दें, और जिन्हें अपने घरों से पलायन करना पड़ा है उनके प्रति एकात्मता को प्रोत्साहित करें।"

बाढ़ से विनाश

रियो ग्रांदे दो सुल में राज्य में, 425 नगर पालिकाएँ प्रभावित हुई हैं, जिनमें बुधवार शाम, 8 मई तक 100 मौतों की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त, 130 व्यक्ति लापता हैं, 374 घायल और 1, 63,786 विस्थापित हो गये हैं तथा  7,428 लोग शरण स्थलों में रह रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष आयमे स्पेंगलर ने कहा कि ये आंकड़े, जिनका लगातार अद्यतन किया जा रहा है, ठंड के मौसम के आगमन के साथ-साथ नई भारी बारिश और तेज़ हवाओं के पूर्वानुमान के बीच राज्य में आई बाढ़ की अभूतपूर्व गंभीरता को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्तो एलेग्रे के सालगादो फिल्हो हवाई अड्डे में पानी भर गया है और यह 30 मई तक बंद रहेगा।

निरंतर एकजुटता

पत्रकारों को महाधर्माध्यक्ष स्पेंगलर ने बताया कि पोर्तो एलेग्रे में "जल स्तर व्यावहारिक रूप से कभी नीचे नहीं गया है और शहर के निचले इलाकों में बाढ़ सघन होती जा रही है।" हालाँकि, लोगों की एकजुटता से बहुत मदद मिली है: "मैंने कई स्थानों का दौरा किया है जहाँ विस्थापितों का स्वागत किया जा रहा है, और यह वास्तव में हमारे समुदायों के साथ मिलकर कई स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा एक असाधारण कार्य है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 May 2024, 11:42