खोज

चेसेना-सरसीना, सवोना, इमोला और तिवोली के तीर्थयात्रियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस चेसेना-सरसीना, सवोना, इमोला और तिवोली के तीर्थयात्रियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

पोप फ्राँसिस ने कठिन समय में सम्मिलित रहनेवाले पीयुस 7वें की याद की

संत पापा फ्राँसिस ने चेसेना-सरसीना, सवोना, इमोला और तिवोली के तीर्थयात्रियों से शनिवार को वाटिकन में मुलाकात की और उन्हें ईश सेवक पीयुस 7वें की विरासत पर ध्यान देने के लिए आमंत्रित किया जो संघर्ष और विभाजन के समय में सुसमाचार के साहसी गवाह थे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (रेई) : संत पापा ने उन्हें सम्बोधित कर कहा, “पोप पीयुस 7वें हम सभी के लिए एक अच्छे चरवाहे के एक महान उदाहरण हैं जो अपने झुंड के लिए अपना जीवन देता है। उल्लेखनीय संस्कृति और धर्मनिष्ठा, मठवासी, मठाधीश, धर्माध्यक्ष और पोप, इन सभी भूमिकाओं में उन्होंने महान त्याग की कीमत पर, ईश्वर और कलीसिया के प्रति अपने समर्पण को हमेशा बरकरार रखा। उनकी गिरफ़्तारी के नाटकीय क्षण में, जब उन लोगों को, जिन्होंने उन्हें उनकी प्रेरितिक ज़िम्मेदारियों के संबंध में समझौते के बदले में जेल से भागने का रास्ता दिया था, उन्होंने उत्तर दिया: "हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, हम नहीं कर सकते, हम नहीं करेंगे।” इस प्रकार उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वतंत्रता की कीमत पर अपने चुनाव के दिन, ईश्वर की मदद से जो करने का वादा किया था उसे पुष्ट किया।

संत पापा पीयुस 7वें के जीवन पर गौर करते हुए संत पापा ने तीन मूल्यों पर प्रकाश डाला: सहभागिता, साक्ष्य और करुणा।  

सहभागिता

पोप पीयुस 7वें  भयंकर संघर्ष और विभाजन के समय में दृढ़ समर्थक और रक्षक थे। फ्रांसीसी क्रांति और नेपोलियन के आक्रमणों के कारण उत्पन्न उपद्रव ने ईश्वर के लोगों के भीतर और आसपास की दुनिया के साथ उनके संबंधों में दर्दनाक दरारें पैदा कीं, जिससे नैतिक और शारीरिक दोनों तरह के घावों से खून बहने लगा। ऐसी परिस्थिति से पोप के लिए भी व्याकुलता बढ़ने के समान लगा लेकिन एकता की रक्षा में अपनी शांत और दृढ़ मजबूती के साथ, पोप पीयुस 7वें उन लोगों के अहंकार को बदलने में सक्षम रहे जो उसे अलग और दूर करना, एवं सार्वजनिक रूप से उसकी सारी गरिमा छीन लेना चाहते थे। उन्होंने उसे कलीसिया के लिए समर्पण और प्रेम के संदेश को फिर से शुरू करने के अवसरों में बदल दिया। जिसका ईश प्रजा ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।

संत पापा ने कहा कि उनका उदाहरण हमें, हमारे समय में, त्याग की कीमत पर, सार्वभौमिक कलीसिया में, स्थानीय कलीसिया में, पल्लियों में और परिवारों में एकता के निर्माता बनने, सहभागिता, मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करने, शांति को बढ़ावा देने और परोपकार के द्वारा सच्चाई के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रोत्साहित करता है!

साक्षी

संत पापा ने कहा कि पोप पीयुस सुसमाचार के साहसी उदघोषक थे जिन्होंने अपने वचन और जीवन से इसका प्रचार किया। उन्होंने पोप चुने जाने पर कार्डिनलों से कहा, “कलीसिया को हमारे अच्छे उदाहरण की आवश्यकता है, ताकि सभी समझ सकें कि ठाठ-बाठ में नहीं बल्कि विनम्रता, धैर्य, परोपकार और अंततः प्रत्येक पुरोहिती कर्तव्य में हमारे निर्माता की छवि चित्रित होती है और कलीसिया के सच्चे आयाम को सुरक्षित रखा जा सकता है।"

करूणा

तीसरा पहलू है करूणा। नेपोलियन के कार्यक्रमों के कारण उनके काम में आनेवाली भारी बाधाओं के बावजूद, पोप पीयेसु 7वें ने जरूरतमंदों के लिए अपना ध्यान केंद्रित किया, कुछ दूरगामी सामाजिक सुधारों और पहलों के लिए खुद को अलग किया, जो अपने समय के लिए परिवर्तनात्‍मक थे, जैसे कि "जागीरदार" रिश्तों का संशोधन, परिणामस्वरूप गरीब किसानों की मुक्ति, "उत्पीड़न", रिश्वत, यातना के प्रयोग के कई बड़े विशेषाधिकारों का उन्मूलन और चिकित्सा देखभाल में सुधार और अनुसंधान की वृद्धि के लिए ला सापिएंत्सा विश्वविद्यालय में सर्जरी की एक कुर्सी की स्थापना।

संत पापा ने कहा कि कई मूल्य हैं जो ईश सेवक पीयुस 7वें की याद दिलाती हैं: सत्य के प्रति प्रेम, एकता, संवाद, क्षमाशीलता, शांति की दृढ़ खोज। उन्होंने अपने उत्पीड़कों के प्रति उसी दानशीलता का प्रदर्शन किया: उनकी त्रुटियों और दुर्व्यवहारों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हुए, उन्होंने उनके साथ बातचीत का एक चैनल खुला रखने की कोशिश की और सबसे बढ़कर, हमेशा क्षमा की पेशकश की। पुनर्स्थापना के बाद, उन्होंने कलीसिया में आतिथ्य की बात की, नेपोलियन के परिवार के सदस्यों के लिए भी, जिन्होंने कुछ साल पहले उन्हें कैद में डाला था।

संत पापा ने तीर्थयात्रियों को पोप पीयुस 7वें के मूल्यों पर ध्यान देने, उन्हें अपना बनाने और उनकी गवाही देने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि हमारे और हमारे समुदायों में नम्रता और त्याग करने की इच्छाशैली विकसित हो सके।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 April 2024, 14:09