खोज

पोप फ्राँसिस एवं ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें पोप फ्राँसिस एवं ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें  (ANSA)

पोप फ्राँसिस ने नई किताब में पोप बेनेडिक्ट 16वें को याद किया: 'वे मेरे लिए पिता के समान थे'

एक नई पुस्तक के साक्षात्कार में, पोप फ्राँसिस ने अपने पूर्वाधिकारी बेनेडिक्ट 16वें के साथ अपने संबंधों पर चर्चा की: 'उन्होंने हमेशा मेरा बचाव किया, उन्होंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया।'

वाटिकन न्यूज

"बेनेडिक्ट बहुत सज्जन व्यक्ति थे। कुछ मामलों में, लोगों ने उनका फायदा उठाया, शायद बिना किसी दुर्भावना के, और उनकी गतिविधियों को सीमित कर दिया। दुर्भाग्य से, एक निश्चित अर्थ में, वे उन्हें घेर रहे थे। वे एक बहुत ही नाजुक व्यक्ति थे, लेकिन वे कमजोर नहीं: मजबूत थे। लेकिन वे विनम्र थे, और थोपना पसंद नहीं करते थे। इसलिए उसे बहुत कष्ट सहना पड़ा।"

पोप फ्राँसिस ने पत्रकार जेवियर मार्टिनेज-ब्रोकल ("उत्तराधिकारी") के साथ एक नई साक्षात्कार पुस्तक में अपने पूर्वाधिकारी पोप बेनेडिक्ट 16वें को इस तरह याद किया है, जो बुधवार, 3 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

पोप बताते हैं, "उन्होंने मुझे बढ़ने दिया", "वे धैर्यवान थे। और अगर वे किसी बात से सहमत नहीं होते थे, तो मुझे बताने से पहले तीन या चार बार सोचते थे। उन्होंने मुझे बढ़ने दिया और निर्णय लेने की आजादी दी।"

पोप फ्राँसिस वाटिकन में लगभग दस वर्षों तक एक साथ रहने के दौरान ससम्मान सेवानिवृत पोप के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए कहते हैं: "उन्होंने मुझे स्वतंत्र छोड़ दिया, उन्होंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया। एक अवसर पर, जब कोई निर्णय हुआ जो उन्हें समझ में नहीं आया, तो उन्होंने मुझसे स्पष्टीकरण मांगा बहुत ही स्वाभाविक तरीके से। उन्होंने मुझसे कहा: 'देखो, मैं यह नहीं समझता, लेकिन फैसला आपके हाथ में है।' मैंने उसे कारण समझाया और वे खुश हुए।”

पुस्तक में, पोप फ्राँसिस बताते हैं कि उनके पूर्वाधिकारी ने कभी भी उनके किसी भी फैसले का विरोध नहीं किया: "उन्होंने कभी भी मुझसे अपना समर्थन वापस नहीं लिया। हो सकता है कि कुछ ऐसा था जिससे वे सहमत नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसे कभी नहीं कहा।"

पोप फ्राँसिस को बुधवार, 28 दिसंबर, 2022 को पोप बेनेडिक्ट से अपनी विदाई की परिस्थितियाँ भी याद हैं, जब उन्होंने उन्हें आखिरी बार देखा था।

"बेनेडिक्ट बिस्तर पर लेटे थे। वे अभी भी होश में थे, लेकिन बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने मेरी तरफ देखी, मेरा हाथ दबाया, समझ गये कि मैं क्या कह रहा था, लेकिन कुछ बोल नहीं पाये। मैं कुछ देर तक उनके साथ ऐसे ही रहा , उन्हें देखता रहा और उनका हाथ पकड़े रहा। मुझे उनकी स्पष्ट आंखें याद हैं... मैंने उन्हें प्यार से कुछ शब्द कहे और उन्हें आशीष दी। इस तरह हमने अलविदा कहा।"

विभिन्न संत पापाओं के बीच निरंतरता के संबंध में, पोप कहते हैं कि "मैं पिछले पोपों में जो देखता हूँ... वह यह है कि प्रत्येक उत्तराधिकारी को हमेशा निरंतरता, निरंतरता और अंतर द्वारा चिह्नित किया गया है," क्योंकि "निरंतरता में, प्रत्येक ने अपना योगदान दिया है।" अपना व्यक्तिगत करिश्मा...वहाँ हमेशा निरंतरता होती है, और कोई टूटन नहीं होती।"

पोप फ्राँसिस ने एक विशिष्ट मामले का भी जिक्र किया जिसमें बेनेडिक्ट 16वें द्वारा उनका बचाव किया गया था। "जब कुछ कार्डिनल शादी के बारे में मेरी बातों से आश्चर्यचकित होकर उनसे मिलने गए तो उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, और वे उनके साथ बहुत स्पष्ट थे। एक दिन वे व्यावहारिक रूप से मेरे खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उनके घर आए और मुझ पर आरोप लगाया समलैंगिक विवाह को बढ़ावा देने के लिए पोप बेनेडिक्ट उत्तेजित नहीं हुए क्योंकि वे अच्छी तरह से जानते थे कि मैं क्या सोचता हूँ।

उन्होंने एक-एक करके उन सभी की बात सुनी, उन्हें शांत किया और उन्हें सब कुछ समझाया। एक समय था जब मैंने कहा था कि, चूँकि विवाह एक संस्कार है, इसलिए इसे समान-लिंग वाले जोड़ों को शादी संस्कार नहीं किया जा सकता, लेकिन किसी तरह इन लोगों की स्थिति के लिए कुछ नागरिक गारंटी या सुरक्षा दी जानी चाहिए। मैंने कहा कि, फ़्रांस में, 'सिविल यूनियन' का फ़ार्मूला है, जो पहली नज़र में एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि वे विवाह को सीमित नहीं करते हैं। उदाहरण के लिए, मैंने कहा, तीन बुजुर्ग पेंशनभोगियों को, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाएँ, विरासत, आवास आदि साझा करने की आवश्यकता है, समायोजित किया जा सकता है। मेरा मतलब था कि यह एक दिलचस्प समाधान की तरह लग रहा है। कुछ लोग पोप बेनेडिक्ट को बताने गए कि मैं विधर्मी बातें कह रहा हूँ। उन्होंने उनकी बात सुनी और बड़ी गरिमा के साथ उन्हें चीजों को अलग करने में मदद की... उन्होंने उनसे कहा: 'ये विधर्म नहीं हैं।' उन्होंने मेरा बचाव कैसे किया!... उन्होंने हमेशा मेरा बचाव किया।"

पुस्तक में, पोप ने पोप बेनेडिक्ट 16वें की मृत्यु के समय प्रकाशित पुस्तकों के बारे में पत्रकार के एक सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बहुत पीड़ा पहुंचाई: अंतिम संस्कार के दिन, एक किताब प्रकाशित हुई जिसने मुझे परेशान कर दिया, जिसमें ऐसी बातें कही गईं जो सच नहीं हैं, सब बहुत दुखद है। बेशक, यह मुझे प्रभावित नहीं करता है, इस अर्थ में इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। लेकिन इससे मुझे दुःख हुआ कि पोप बेनेडिक्ट 16वें का इस्तेमाल किया गया। किताब अंतिम संस्कार के दिन प्रकाशित हुई थी, और मैंने इसे बड़प्पन और मानवता की कमी के रूप में अनुभव किया।"

अंत में, पोप ने जेवियर मार्टिनेज-ब्रोकल को बताया कि उन्होंने पहले से ही पोप के अंतिम संस्कार में संशोधन का आदेश दिया था, यह समझाते हुए कि बेनेडिक्ट 16वें के लिए अंतिम संस्कार ताबूत के बाहर पोप के शरीर और तकिए के साथ खुली शव रथ के साथ होगा। पोप की "कलीसिया के किसी भी अन्य बच्चे की तरह निगरानी की जानी चाहिए और उन्हें दफनाया जाना चाहिए। किसी भी ख्रीस्तीय की तरह सम्मान के साथ।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 April 2024, 16:57