खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)

पोप: 'बातचीत से लाई गई शांति अंतहीन युद्ध से बेहतर है'

सीबीएस के साथ एक साक्षात्कार में, पोप फ्राँसिस ने यूक्रेन, गज़ा और दुनिया भर में युद्धों को समाप्त करने का आह्वान किया है। वे कहते हैं कि कलीसिया में हरेक व्यक्ति के लिए जगह है, यदि कोई पल्ली पुरोहित स्वागत नहीं करता है, तो दूसरी पल्ली में जरूर जगह मिलेगी: "हमेशा एक जगह है, कलीसिया से दूर न जाएँ।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल 24 (रेई) : यूक्रेन, गाजा और अन्य युद्धों का जिक्र करते हुए, जो दुनिया को तबाह कर रहे हैं, पोप फ्रांसिस ने कहा, "युद्धरत सभी देश,... कृपया युद्ध रोकें। बातचीत करने की कोशिश करें। शांति की तलाश करें। बातचीत से लाई गई शांति, अंतहीन युद्ध से बेहतर है।"

संत पापा ने ये बातें बुधवार को वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मर्था से अमरीकी रेडियो - टेलीविजन प्रसारक सीबीएस को दिए एक साक्षात्कार में कही।

"सीबीएस इवनिंग न्यूज़" की निदेशक नोरा ओ'डॉनेल द्वारा आयोजित एक घंटे लंबे साक्षात्कार के कुछ अंश कुछ ही समय बाद प्रसारित किए गए। बातचीत का एक विस्तारित संस्करण रविवार, 19 मई को विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसारित किया जाएगा, जो 25 और 26 मई को रोम में होगा।

पोप, जिन्होंने युद्ध में शामिल सभी देशों को संघर्ष रोकने के लिए आमंत्रित किया है, ने कहा: गज़ा में युद्धविराम के लिए "मैं बहुत प्रार्थना कर रहा हूँ।" यह याद करते हुए कि हर शाम 7:00 बजे वे खबर पाने के लिए गज़ा के एकमात्र काथलिक पल्ली को फोन करते हैं कहा, “वहाँ लगभग 600 लोग हैं और वे मुझे बताते हैं कि क्या हो रहा है। यह बहुत मुश्किल है। अत्यन्त कठिन और खाना अंदर आता है, लेकिन उन्हें इसके लिए लड़ना पड़ता है। यह बहुत मुश्किल स्थिति है।"

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से बच्चों पर पड़नेवाले परिणामों के बारे में पूछे जाने पर, पोप फ्रांसिस ने उत्तर दिया: "वे बच्चे नहीं जानते कि कैसे मुस्कुराना है। मैं उन्हें कुछ बताता हूँ, लेकिन वे मुस्कुराना भूल गए हैं। और यह बहुत कठिन होता है जब कोई बच्चा भूल जाता है मुस्कुराना। यह सचमुच बहुत गंभीर है।"

पोप फ्राँसिस ने जलवायु परिवर्तन के बारे में भी बात की और विश्व बाल दिवस के बारे में उन्होंने कहा: "बच्चे हमेशा एक संदेश देते हैं। वे एक संदेश देते हैं। और यह हमारे लिए युवा दिल रखने का एक तरीका है।" अपने स्वास्थ्य के बारे में एक सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं ठीक हूँ।"

और यह दोहराते हुए कि कलीसिया में हर किसी के लिए जगह है, उन्होंने कहा: "मैं कहूंगा कि एक जगह हमेशा होती है। अगर किसी पल्ली में पुरोहित स्वागत नहीं करता है, तो मैं समझता हूँ, लेकिन दूसरे जगह जाएँ और देखें, कहीं न कहीं हमेशा जगह मिलेगी। यह बहुत बड़ी है, यह एक मंदिर से बढ़कर है... आपको उससे दूर नहीं भागना चाहिए।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 April 2024, 14:00