खोज

डिस्काल्ड कार्मेलाइट धर्मबहनों की सुपीरियर्स और प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस डिस्काल्ड कार्मेलाइट धर्मबहनों की सुपीरियर्स और प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

कार्मेलाईट धर्मबहनों से पोप: प्रेम से भरने के लिए प्रभु की उपस्थिति से सराबोर हो जाएँ

पोप फ्रांँसिस ने कार्मेल की एकांत मठवासी धर्मबहनों को आनंद और प्रेम से भरने के लिए पूरी तरह प्रभु की उपस्थिति से सराबोर होने हेतु आमंत्रित किया।

वाटिकन न्यूज

पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को वाटिकन में डिस्काल्ड कार्मेलाइट धर्मबहनों की सुपीरियर्स और प्रतिनिधियों से मुलाकात  करते हुए कहा कि "मठवासी जीवन का मार्ग स्वाभाविक रूप से प्रेम का मार्ग है," जो "उस प्रेम का गवाह बनाता है जो हमें मिला है।"

पोप ने कहा, “एकांत मठवासी जीवन एक सीढ़ी के रूप में सेवा देना है जो हमें ईश्वर तक ले जाती है, यह किसी को दुनिया से अलग करना नहीं, बल्कि इसमें और अधिक गहराई से स्थापित करना है।”

प्रभु के बुलावे को गले लगाना

यह स्वीकार करते हुए कि धर्मबहनें अपने संविधान को संशोधित करने की प्रक्रिया में हैं, संत पापा ने स्वीकार किया कि यह "एक महत्वपूर्ण दायित्व है।" उन्होंने कहा, यह न केवल "प्राकृतिक मानवीय आवश्यकता और सामुदायिक जीवन की आकस्मिकताओं" का जवाब देना है, बल्कि प्रार्थना और आत्मपरख के लिए खुद को समर्पित करने का अवसर है।

पोप ने आगे कहा, "पवित्र आत्मा के कार्य के लिए आंतरिक रूप से खुले रहकर," आपको चिंतनशील जीवन को अधिक गति देने के लिए नई भाषा, नए तरीके और नए साधनों की खोज करने की चुनौती दी गई है, जिसे अपनाने के लिए प्रभु ने आपको बुलाया है।"

 इस तरह, संत पापा ने कहा कि वे कार्मेल के करिश्मे को "ईश्वर की महिमा और कलीसिया की भलाई के लिए कई दिलों को आकर्षित करने में सक्षम बनते हैं।"

उन्होंने कहा, "आपको चिंतनशील जीवन को और अधिक गति देने के लिए नई भाषा, नए तरीके और नए साधन खोजने की चुनौती दी गई है, जिसे अपनाने के लिए प्रभु ने आपको बुलाया है, ताकि कार्मेल का करिश्मा कई दिलों को आकर्षित कर सके...।"

पोप ने उनके इतिहास और अतीत को "समृद्धि का स्रोत" कहा, और उन्हें "आत्मा की प्रेरणाओं" "सुसमाचार की चिरस्थायी नवीनता" और "प्रभु के संकेतों के लिए" खुला रहने का प्रोत्साहित किया जिसको वे हमें जीवन के अनुभवों और इतिहास की चुनौतियों के माध्यम से दिखाते हैं।"

कार्मेलाईट धर्मबहनों के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस
कार्मेलाईट धर्मबहनों के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस

मसीह के प्रेम से आक्रांत

एकांत मठवासी धर्मबहनों के रूप में, संत पापा ने स्वीकार किया कि वे दुनिया से अलग होने और इसमें रहने के बीच एक निश्चित "तनाव" में रहती हैं, यह स्पष्ट करते हुए कि उनकी वास्तविकता "आंतरिक आध्यात्मिक सांत्वना या प्रार्थना में शरण लेने से बहुत दूर है [जो कि] वास्तविकता से अलग है।"

बल्कि पोप फ्राँसिस ने आश्चर्य व्यक्त किया, कार्मेलाइट धर्मबहनें ख्रीस्त के प्रेम से जोड़ी रहती हैं, ताकि उनका प्रेम आपके पूरे अस्तित्व में व्याप्त हो सके और वे जो कुछ कहते और करते हैं उसमें व्यक्त हो सके।

संत पापा ने कहा, "मसीह के प्रेम में डूबे रहें और उसके साथ एक हो जाएं, ताकि उनका प्रेम आपके संपूर्ण अस्तित्व में व्याप्त हो जाए और जो कुछ भी आप कहते और करते हैं उसमें अभिव्यक्ति पा सके।"

सुसमाचार द्वारा दी गई आशा

पोप ने कहा कि उन्हें अपने संविधान को संशोधित करने और मठों और सामुदायिक जीवन की कई ठोस समस्याओं को संबोधित करने के लिए जिस प्रकाश की आवश्यकता है, वह "सुसमाचार द्वारा दी गई आशा के अलावा और कुछ नहीं है", जो उन्होंने कहा, मानवीय गणनाओं पर आधारित भ्रमों से भिन्न है।

पोप ने कहा, "इसमें खुद को ईश्वर के प्रति समर्पित करना शामिल है, उन संकेतों को पढ़ने सीखना है जो वह हमें भविष्य को समझने में मदद करते हैं।"

संत पापा ने कहा, "उनकी उपस्थिति में आपका पूर्ण समर्पण, आपको हमेशा भाईचारे और आपसी प्रेम के आनंद से भर दे।"

"उनकी उपस्थिति में आपका पूरी तरह से सराबोर होना, आपको हमेशा भाईचारे और आपसी प्रेम के आनंद से भर देगा।"

अंत में पोप फ्रांसिस ने बहनों को ईश्वर में आशा और विश्वास के साथ आगे देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्मेलाईट धर्मबहनों के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस
कार्मेलाईट धर्मबहनों के साथ मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 April 2024, 16:10