खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा ने धर्मसभा अध्ययन समूहों के लिए दस विषयों का संकेत दिया

संत पापा फ्राँसिस ने धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच को भेजे एक पत्र में दस चर्चा बिंदुओं की रूपरेखा दी है, जिन्हें अध्ययन समूह अक्टूबर 2024 में दूसरे धर्मसभा सत्र से पहले विचार करेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 15 मार्च 2024 : 28 अक्टूबर, 2023 को धर्मसभा की 16वीं साधारण महासभा के पहले सत्र के समापन पर अनुमोदित संश्लेषण रिपोर्ट के प्रकाश में, संत पापा फ्राँसिस ने दस विषयों का संकेत दिया है, जिन पर धर्मसभा अध्ययन समूह अक्टूबर में धर्मसभा चर्चा से पहले विचार करेंगे।

संत पापा ने धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच को संबोधित एक पत्र में चर्चा के विषयों को सूचीबद्ध किया, जो गुरुवार को प्रकाशित हुआ था।

साथ ही, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने जनरल सचिवालय के दो नए दस्तावेजों को चित्रित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। पहले दस्तावेज़ का शीर्षक है "मिशन में एक धर्मसभा कलीसिया कैसे बनें? दूसरे सत्र को ध्यान में रखते हुए धार्मिक रूप से गहराई से जाने के लिए पांच दृष्टिकोण," जबकि दूसरे का शीर्षक है "16वीं साधारण महासभा के पहले सत्र में उठने वाले प्रश्नों पर अध्ययन समूह धर्माध्यक्षों की धर्मसभा को रोमन कूरिया के विभाग के सहयोग से गहरा करना।"

कार्डिनल ग्रेच को लिखे पत्र में, संत पापा ने कहा कि सिंथेसिस रिपोर्ट "कई महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दों को इंगित करती है, जिनमें से सभी कलीसिया के धर्मसभा नवीनीकरण से संबंधित अलग-अलग डिग्री के हैं और न्यायिक और प्रेरितिक नतीजों के बिना नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "स्वभावतः इन मुद्दों के गहन अध्ययन की आवश्यकता है।"

मुद्दों की जांच के लिए अध्ययन समूह

"चूंकि इस अध्ययन को दूसरे सत्र के समय में पूरा करना संभव नहीं होगा," जो 2-27 अक्टूबर, 2024 को होगा, संत पापा ने कहा, "मैं उन्हें विशिष्ट अध्ययन समूहों को सौंपने की व्यवस्था कर रहा हूँ" , ताकि उनकी उचित जांच हो सके।”

उन्होंने कहा, "यह 9 अक्टूबर, 2021 को शुरू की गई धर्मसभा प्रक्रिया के फलों में से एक होगा।" पवित्र पिता ने यह भी याद किया कि यह परामर्श उनके 16 फरवरी के संलेख की भावना में किया जाएगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि "रोमन कूरिया के विभाग जनरल सचिवालय के काम में, अपनी विशिष्ट दक्षताओं के अनुसार, सहयोग करेंगे।" धर्मसभा के अध्ययन समूहों की स्थापना करके, जो धर्मसभा पद्धति के साथ, धर्माध्यक्षों की धर्मसभा की 16वीं साधारण महासभा के पहले सत्र में उभरे कुछ विषयों का गहन अध्ययन शुरू करेंगे।"

संत पापा ने कहा, धर्मसभा के जनरल सचिवालय को, रोमन कूरिया के सक्षम विभाग के साथ समझौते में, ऐसे अध्ययन समूहों का गठन करने का काम सौंपा गया है।

अनुभवों पर विचार

संत पापा ने कहा कि उन्हें सभी महाद्वीपों के धर्माध्यक्षों और विशेषज्ञों को उनका हिस्सा बनने के लिए बुलाना है और न केवल पहले से मौजूद अध्ययनों को ध्यान में रखना हैं, बल्कि स्थानीय कलीसियाओं के ख्रीस्तियों के प्रासंगिक अनुभवों को भी ध्यान में रखना हैं।

"यह महत्वपूर्ण है कि उपरोक्त अध्ययन समूह एक प्रामाणिक धर्मसभा पद्धति के अनुसार काम करें," उन्होंने अनुरोध किया कि कार्डिनल ग्रेच "गारंटर" के रूप में कार्य करें।

संत पापा ने कहा कि अध्ययन समूह दूसरे सत्र में अपनी गतिविधियों की प्रारंभिक रिपोर्ट पेश करेंगे और यदि संभव हो तो जून 2025 तक अपने जनादेश को समाप्त करने का लक्ष्य रखेंगे।

अध्ययन समूहों के लिए दस विषय

संत पापा फ्राँसिस ने लिखा, "सभी मामलों पर उचित विचार करने के बाद, मैं निर्देश देता हूँ कि विचाराधीन समूह संश्लेषण रिपोर्ट (एसआर) की सामग्री के आलोक में नीचे सूचीबद्ध विषयों को सारांश रूप में संबोधित करें।"

संत पापा द्वारा बताए गए दस विषय निम्नलिखित हैं:

1. पूर्वी काथलिक कलीसिया और लैटिन कलीसिया के बीच संबंधों के कुछ पहलू (एसआर 6)

2. गरीबों की पुकार सुनना (एसआर 4 और 16)

3. डिजिटल वातावरण में मिशन (एसआर 17)

4. एक मिशनरी धर्मसभा परिप्रेक्ष्य में रेशियो फंडामेंटलिस इंस्टीट्यूशनिस सचेरदोतालिस का संशोधन (एसआर 11)

5. विशिष्ट याजकीय कार्यों के संबंध में कुछ ईशशास्त्रीय और विहित मामले (एसआर 8 और 9)

6. धर्मसभा मिशनरी परिप्रेक्ष्य में, धर्माध्यक्षों, समर्पित जीवन और कलीसियाई संघों के बीच संबंधों को छूने वाले दस्तावेजों का संशोधन (एसआर 10)

7. एक मिशनरी धर्मसभा परिप्रेक्ष्य से धर्माध्यक्ष और मंत्रालय के कुछ पहलू (धर्माध्यक्ष के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मानदंड, धर्माध्यक्षों के न्यायिक कार्य, अदलिमिना अपोस्टोलोरम यात्राओं की प्रकृति और पाठ्यक्रम) (एसआर 12 और 13)

8. मिशनरी धर्मसभा परिप्रेक्ष्य में संत पापा के प्रतिनिधियों की भूमिका (एसआर 13)

9. विवादास्पद सैद्धांतिक, प्रेरितिक और नैतिक मुद्दों की साझा समझ के लिए धार्मिक मानदंड और धर्मसभा पद्धतियां (एसआर 15)

10. कलीसियाई प्रथाओं में विश्वव्यापी यात्रा के फल का स्वागत (एसआर 7)

संत पापा फ्राँसिस ने दोहराया, कि धर्मसभा के जनरल सचिवालय का काम "मेरे संकेतों के आलोक में, समूहों के जनादेश को निर्दिष्ट करने के लिए कार्य की रूपरेखा" तैयार करना है।

संत पापा फ्राँसिस ने अब तक किए गए कार्यों के लिए कार्डिनल ग्रेच को धन्यवाद देते हुए और "इस चल रही यात्रा में उदारतापूर्वक सहयोग करने वाले सभी लोगों" को उनके आशीर्वाद और सहयोग के लिए आश्वस्त करते हुए अपना पत्र समाप्त किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 March 2024, 15:46