खोज

8 मार्च महिला दिवस 8 मार्च महिला दिवस  (ANSA)

पोप ने महिलाओं का सम्मान एवं विश्व शांति हेतु प्रार्थना करने का आह्वान किया

संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना के उपरांत, 8 मार्च को मनाये जानेवाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की याद करते हुए महिलाओं की प्रतिष्ठा का सम्मान करने का आह्वान किया तथा हैती, यूक्रेन एवं मध्यपूर्व में शांति की अपील दुहरायी।

वाटिकन न्यूज

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों एवं तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया एवं विभिन्न घटनाओं की याद की।

उन्होंने महिलाओं कहा, “दो दिन पहले हमने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मैं एक विचार प्रस्तुत करना एवं सभी महिलाओं के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त करना चाहता हूँ, विशेषकर, जिनकी प्रतिष्ठा का सम्मान नहीं किया जाता है। हम प्रत्येक को अभी भी बहुत काम करना है ताकि महिलाओं की समान गरिमा को ठोस रूप से मान्यता मिल सके। सामाजिक और राजनीतिक संस्थाएँ जिनका मौलिक कर्तव्य है कि वे हर इंसान की गरिमा की रक्षा करें और उसे बढ़ावा दें, महिलाएँ, जो जीवन की वाहक हैं, उन्हें जीवन के उपहार का स्वागत करने में सक्षम होने के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ प्रदान करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चों को एक गरिमामय जीवन मिले।”

हैती, यूक्रेन एवं पवित्र भूमि के लिए प्रार्थना

हैती के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, “मैं हैती को प्रभावित करनेवाले गंभीर संकट और हाल के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं पर चिंता और पीड़ा के साथ नजर रख रहा हूँ। मैं कलीसिया और हैती के प्रिय लोगों के करीब हूँ, जो वर्षों से बहुत पीड़ा झेल रहे हैं।” उनके लिए प्रार्थना करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “मैं आपको सदा सहायिका माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित करता हूँ, ताकि सभी प्रकार की हिंसा समाप्त हो जाए और हर कोई अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नए समर्थन के साथ देश में शांति और मेल-मिलाप बढ़ाने में अपना योगदान दे सके।”

रमजान की शुभकामनाएँ

पोप ने मुसलमानों के बड़े अवसर रमजान की याद करते हुए कहा, “आज रात से मुस्लिम भाई रमजान शुरू करेंगे: मैं उन सभी के प्रति अपनी निकटता व्यक्त करता हूँ।”

तत्पश्चात् संत पापा ने रोम, इटली और दुनिया के कई हिस्सों से आए सभी तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।

उन्होंने प्रथम परमप्रसाद और दृढ़ी संस्कार ग्रहण करनेवाले बच्चों का सस्नेह अभिवादन किया। पोप ने रोम में रहनेवाले कोंगो के काथलिक समुदाय का विशेष अभिवादन किया। साथ ही, कोंगो, यूक्रेन और पवित्र भूमि में शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “हम इस देश के साथ-साथ पीड़ित यूक्रेन और पवित्र भूमि में शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। जितनी जल्दी हो सके नागरिकों के बीच भारी पीड़ा का कारण बननेवाली शत्रुता समाप्त हो जाए।”

और अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 March 2024, 15:57