खोज

सौंदर्य के फ्राँसीसी दियाकोनिया संघ के सदस्यों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस सौंदर्य के फ्राँसीसी दियाकोनिया संघ के सदस्यों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

सौंदर्य के सेवकों से पोप : 'सद्भाव के गायक बनें'

सौंदर्य के फ्राँसीसी दियाकोनिया संघ को संबोधित करते हुए, पोप फ्राँसिस ने संघ के सदस्यों को लोगों, संस्कृतियों और धर्मों; तथा मानवता एवं पर्यावरण के बीच "सद्भाव के संरक्षक" बनने के लिए आमंत्रित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने गुरुवार को दियाकोनिया ऑफ ब्यूटी एसोसिएशन के सदस्यों का वाटिकन में स्वागत किया और उन्हें लोगों को "एक अलग, सुंदर दुनिया का सपना देखने" और "पूर्णता के जीवन" की आकांक्षा रखने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया।

फ्रांसीसी संघ की स्थापना 2012 में कलीसिया तथा चित्रकारों, मूर्तिकारों, संगीतकारों, कवियों एवं अन्य सभी प्रकार के कलाकारों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

दियाकोनिया संघ के सदस्यों को अपने संबोधन में संत पापा ने, संघ के "कार्यक्रम-उन्मुख" ध्यान पर चिंतन किया, जिसका उद्देश्य कलाकारों को बैठकों, संगीत कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से "कलीसिया के साथ एक उपयोगी संवाद" को फिर से स्थापित करने में मदद करना था।

कलाकारों की मदद करने की बुलाहट

पोप ने उनके काम के आध्यात्मिक आयाम के बारे में बात की और कलाकारों को "स्वर्ग और पृथ्वी के बीच एक सेतु बनाने" में मदद करने की उनकी "बुलाहट" पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "आप उनमें सत्य की खोज जगाना चाहते हैं... क्योंकि सुंदरता हमें दुनिया में रहने के एक अलग तरीके के लिए आमंत्रित करती है।"

पोप फ्राँसिस ने दुनिया भर में कलाकारों के केंद्रों की स्थापना द्वारा चिह्नित उनके "सार्थक प्रेरिताई" के लिए संघ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "आपकी चुनौती, कलाकारों में छिपी सुंदरता को बाहर लाना है" - जिनका जीवन अक्सर अकेलेपन और पीड़ा से भरा होता है - "ताकि वे बदले में इस सुंदरता के प्रेरित बन सकें जो जीवन, आशा और खुशी की प्यास पैदा करती है।

गायकों के स्वर

अंत में, पवित्र पिता ने एसोसिएशन के सदस्यों को विभिन्न लोगों, संस्कृतियों और धर्मों के बीच "सद्भाव के गायक" बनने के लिए आमंत्रित किया। सभी प्रकार की हिंसा से ग्रस्त दुनिया के संदर्भ में, उन्होंने कहा, "हमें ऐसे पुरुषों और महिलाओं की ज़रूरत है जो हमें एक अलग, सुंदर दुनिया का सपना दिखाने में सक्षम हों।"

साथ ही, उन्होंने "मानवता और पर्यावरण के बीच सामंजस्य फिर से बनाने" की "तत्काल" आवश्यकता पर प्रकाश डाला, और जोर देकर कहा कि "प्रकृति की सुंदरता का संदेश देने के लिए कला एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है।"

पोप फ्राँसिस ने अंत में कहा, "सुंदरता की संस्कृति हमें लगातार गति प्रदान करती है।" "ईश्वर की सुंदरता का सामना, हमें अधिक मानवीय और भाईचारापूर्ण समाज की ओर यात्रा शुरू करने, यात्रा को फिर से शुरू करने की अनुमति देता है।"

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2024, 16:43