खोज

 संत पापा फ्राँसिस और सभी सदस्यों की उपस्थिति में सी9 का सत्र संत पापा फ्राँसिस और सभी सदस्यों की उपस्थिति में सी9 का सत्र   (ANSA)

संत पापा की अध्यक्षता में कार्डिनल परिषद की बैठक

वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस और सभी सदस्यों की उपस्थिति में सी9 का नया सत्र चल रहा है। दिसंबर में अंतिम सत्र मुख्य रूप से कलीसिया में महिलाओं की भूमिका और योगदान पर केंद्रित था

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 5 फरवरी  2024 : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने जानकारी दी कि कार्डिनल परिषद की फरवरी माह की बैठक आज, 5 फरवरी को वाटिकन में शुरू हुई। संत पापा फ्राँसिस और तथाकथित सी9 के सभी सदस्य उपस्थित हैं। आखिरी बार संत पापा की उपस्थिति में 4 और 5 दिसंबर 2023 को कासा सांता मार्था में मिले थे।

दिसंबर की बैठक

दिसंबर की बैठक का मुख्य विषय "कलीसिया में महिला की भूमिका" था। इस विषय पर, ख्रीस्तियों की सहायिका मरियम की पुत्रियों की धर्मबहन सिस्टर लिंडा पोचर, लूसिया वंतिनी और डॉन लुका कैस्टिलिओन ने अपने विचार साझा किये। वे सभी शिक्षक और धर्मशास्त्री हैं। परिषद के दौरान, "कलीसिया के स्त्री पहलू को ख्रीस्तीय समुदायों में भी व्यक्तिगत रुप से सुनने की आवश्यकता को दोहराया गया था, ताकि चिंतन और निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं के अपूरणीय योगदान से लाभान्वित हो सके।" बैठक में यूक्रेन और पवित्र भूमि में संघर्ष, दुबई में चल रहे कोप 28 कार्य और नाबालिगों और कमजोर लोगों के साथ दुर्व्यवहार की रोकथाम की पहल पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। दो दिनों में इस बात पर चर्चा करने का अवसर भी मिला कि अक्टूबर की धर्मसभा और धर्मप्रांत में प्रेरितिक संविधान प्रेदिकाते इवांजेलुम के "कार्यान्वयन" पर धर्मसभा से क्या निकला।

नया सी9

7 मार्च 2023 को संत पापा द्वारा निकाय के नवीनीकरण के बाद कार्डिनलों की परिषद में, वाटिकन राज्य सचिव से कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन, वाटिकन सिटी राज्य के लिए पोंटिफिकल कमीशन और वाटिकन सिटी राज्य के गवर्नरेट के अध्यक्ष कार्डिनल फर्नांडो वेर्गेज़ अल्ज़ागा; किंशासा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्रिडोलिन अंबोंगो बेसुंगु,  बॉम्बे के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस, बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सीन पैट्रिक ओ'मेली, बार्सिलोना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जुआन जोस ओमेला ओमेला, क्यूबेक के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल गेराल्ड लैक्रोइक्स, लक्ज़मबर्ग के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक, सैन साल्वाडोर डी बाहिया के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सर्जियो दा रोचा और कन्फर्मेशन के धर्माध्यक्ष मार्को मेलिनो सचिव हैं। नई सी 9 की पहली बैठक 24 अप्रैल  2024 को हुई थी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 February 2024, 16:22