खोज

कोप28 में संत पापा फ्राँसिस: 'जीवन को चुनें, भविष्य को चुनें!'

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों के सामने संत पापा फ्राँसिस का भाषण पढ़ा, जिसमें संत पापा ने विश्व नेताओं से आग्रह किया गया कि वे अब कार्रवाई को स्थगित न करें बल्कि हमारे आम घर और भावी पीढ़ियों की भलाई के लिए ठोस और एकजुट प्रतिक्रियाएँ तैयार करें।

वाटिकन न्यूज

दुबई, शनिवार 02 दिसम्बर 2023  (रेई) : संत पापा कोप28 में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका निंदा और आशा का संदेश एक्सपो सिटी में प्रभावी ढंग से गूंजता है, जहां 190 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और सरकारी प्रतिनिधि काम के तीसरे दिन एकत्र हुए हैं। 2023 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कोप 28 के लिए दुबई में उपस्थित ना हो पाने पर खेद व्यक्त करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने अपना विश्वास दोहराया कि "हम सभी का भविष्य उस वर्तमान पर निर्भर करता है जिसे हम अब चुनते हैं।"

इस साल का संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन गर्मी और सूखे के रिकॉर्ड साल के मद्देनजर हो रहा है और इसमें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए काम कर रहे देशों के लिए कई विवादास्पद मुद्दे शामिल हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा उनकी ओर से दिए गए एक कठोर संदेश में, संत पापा ने कोप 28 के प्रतिभागियों को याद दिलाया कि "पर्यावरण का विनाश ईश्वर के खिलाफ एक अपराध है, एक पाप है जो न केवल व्यक्तिगत है, बल्कि संरचनात्मक भी, जो सभी मनुष्यों को खतरे में डालता है, विशेष रूप से हमारे बीच के सबसे कमजोर लोगों को और पीढ़ियों के बीच संघर्ष शुरू करने की धमकी देता है।''

जीवन चुनने की अपील

संत पापा ने आगे कहा, जलवायु परिवर्तन, "एक वैश्विक सामाजिक मुद्दा है और मानव जीवन की गरिमा से गहराई से जुड़ा हुआ है।" यह एक जरूरी सवाल उठाता है, "हम किसके लिए काम कर रहे हैं, जीवन की संस्कृति के लिए या मृत्यु की संस्कृति के लिए?"

उन्होंने कहा "आप सभी से मैं यह हार्दिक अपील करता हूँ: आइए, हम जीवन को चुनें! आइए हम भविष्य को चुनें! हम पृथ्वी की पुकार के प्रति चौकस होवें, हम गरीबों की गुहार सुनें, हम युवाओं की आशाओं और बच्चों के सपनों के प्रति संवेदनशील रहें! हमारी गंभीर जिम्मेदारी है: यह सुनिश्चित करना कि उन्हें उनके भविष्य से वंचित न किया जाए।''

जलवायु संकट से निपटने के लिए अपने तत्काल आह्वान को दोहराते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने इसका मूल कारण ग्रह के अत्यधिक ताप को बताया, जो मुख्य रूप से ग्रीनहाउस गैसों के बढ़ते स्तर से प्रेरित है, उन्होंने कहा, यह अस्थिर मानवीय गतिविधियों का परिणाम है।

उन्होंने कहा, “उत्पादन और स्वामित्व की चाहत एक जुनून बन गई है, जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक लालच पैदा हुआ है जिसने पर्यावरण को बेलगाम शोषण की वस्तु बना दिया है। जलवायु हमसे सर्वशक्तिमानता के इस भ्रम को रोकने के लिए चिल्ला रही है।"

संत पापा ने प्रामाणिक पूर्ति की दिशा में एकमात्र कदम के रूप में मानव जाति से "विनम्रता और साहस के साथ" अपनी सीमाओं को पहचानने का आह्वान किया।

उन्होंने इस महत्वपूर्ण बदलाव में मुख्य बाधा के रूप में हमारे बीच मौजूद विभाजनों की ओर इशारा किया और कहा, "एक पूरी तरह से जुड़ी दुनिया, जैसे कि आज हमारी दुनिया, उन लोगों से असंबद्ध नहीं होनी चाहिए जो इसे नियंत्रित करते हैं, अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के साथ जो 'महत्वपूर्ण प्रगति नहीं कर सकती हैं' उन देशों द्वारा अपनाए गए रुख जो अपने राष्ट्रीय हितों को वैश्विक आम भलाई से ऊपर रखते हैं।''

उन्होंने भविष्य के लिए सामूहिक जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया: "जिस कार्य के लिए हमें आज बुलाया गया है वह कल के बारे में नहीं है, बल्कि आने वाले कल के बारे में है: एक ऐसा कल, जो, चाहे हम इसे पसंद करें या न करें, हमारा होगा सभी को अन्यथा किसी को नहीं।"

संत पापा फ्राँसिस ने तब गरीबों और उच्च जन्म दर पर दोष मढ़ने के प्रयासों को खारिज करते हुए कहा, "यह गरीबों की गलती नहीं है, क्योंकि हमारी दुनिया का लगभग आधा हिस्सा, जो अधिक जरूरतमंद है, बमुश्किल 10% विषाक्त उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है, जबकि कुछ संपन्न लोगों और गरीबों के समूह के बीच का अंतर कभी इतना कम नहीं रहा है।"

सम्मेलन में कार्डिनल पारोलिन
सम्मेलन में कार्डिनल पारोलिन

गरीबों पर जलवायु संकट का प्रभाव

गरीबों पर पर्यावरणीय मुद्दों के असंगत प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए, संत पापा ने मूलवासियों पर जलवायु परिवर्तन के नाटकीय प्रभावों, वनों की कटाई, भूख, पानी और खाद्य असुरक्षा और मजबूर प्रवासन का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, "जन्म कोई समस्या नहीं बल्कि एक संसाधन है, जबकि कुछ वैचारिक और उपयोगितावादी मॉडल अब परिवारों और लोगों पर मखमली दस्ताने के साथ थोपे जा रहे हैं, जो उपनिवेशीकरण के वास्तविक रूप हैं।"

इसके अलावा, संत पापा ने आर्थिक रूप से बोझ वाले देशों के विकास को दंडित करने के खिलाफ तर्क दिया और अमीर देशों द्वारा बकाया "पारिस्थितिक ऋण" पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया और वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन, आर्थिक ऋण और परस्पर जुड़े मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक व्यापक और न्यायसंगत दृष्टिकोण का आह्वान किया।

एकता और बहुपक्षवाद

संत पापा ने सुझाव दिया कि वर्तमान पर्यावरणीय संकट से बाहर निकलने का रास्ता एकजुटता और बहुपक्षवाद का रास्ता है और उन्होंने एक ऐसी दुनिया में प्रभावी सहयोग का आह्वान किया जो "इतनी बहुध्रुवीय और साथ ही इतनी जटिल हो गई है कि प्रभावी सहयोग के लिए एक अलग ढांचे की आवश्यकता है।"

उन्होंने कहा, यह परेशान करने वाली बात है कि "ग्लोबल वार्मिंग के साथ-साथ बहुपक्षवाद में सामान्य गिरावट आई है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर विश्वास की कमी बढ़ रही है," और उन्होंने प्रभावी अंतरराष्ट्रीय सहयोग के पुनर्निर्माण में विश्वास की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

सोमालिया में विनाशकारी बाढ़
सोमालिया में विनाशकारी बाढ़

सृष्टि और शांति की देखभाल

संत पापा ने युद्धों में मानवता की ऊर्जा और संसाधनों की बर्बादी की निंदा करते हुए पर्यावरण और शांति के मुद्दों की परस्पर प्रकृति की ओर ध्यान आकर्षित किया - "जैसे कि इज़राइल और फिलिस्तीन में, यूक्रेन में और दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध" जो समस्याओं को हल करने के बजाय और बढ़ा देते हैं।

"हथियारों पर कितने संसाधन बर्बाद किए जा रहे हैं जो जीवन को नष्ट कर देते हैं और हमारे सामान्य घर को तबाह कर देते हैं!" उन्होंने पहले से ही व्यक्त प्रस्ताव को फिर से पेश करते हुए कहा: "हथियारों और अन्य सैन्य खर्चों पर खर्च किए गए धन से, आइए हम एक वैश्विक कोष स्थापित करें जो अंततः भूख को समाप्त कर सके" और गरीब देशों के सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए काम कर सकें।

काथलिक कलीसिया की प्रतिबद्धता

इस संबंध में, उन्होंने काथलिक कलीसिया की प्रतिबद्धता और समर्थन का आश्वासन दिया और कहा, काथलिक कलीसिया "शिक्षा और सभी की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अच्छी जीवन शैली को बढ़ावा देने के काम में गहराई से लगी हुई है, सभी जिम्मेदार हैं और प्रत्येक का योगदान मौलिक है।”

सांस्कृतिक परिवर्तनों और एक नई सामूहिक मानसिकता के महत्व को बरकरार रखते हुए, जो व्यक्तिगत और राष्ट्रीय हितों से परे है, संत पापा ने कहा: "यह कोप 28 एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो, एक स्पष्ट और ठोस राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करे जो ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय स्रोतों, जीवाश्म ईंधन के उन्मूलन और स्थायी जीवन शैली में शिक्षा के क्षेत्रों में कुशल, अनिवार्य और तत्परता से निगरानी वाले उपायों के साथ पारिस्थितिक संक्रमण में निर्णायक तेजी ला सके।

आगे बढ़ने की अपील

संत पापा फ्राँसिस ने नेताओं से कार्रवाई को अब और स्थगित न करने का आग्रह करते हुए कहा, "आइए, हम आगे बढ़ें और पीछे न हटें।" उन्होंने वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों की भलाई के लिए ठोस और एकजुट प्रतिक्रिया तैयार करने की नीति निर्माताओं की जिम्मेदारी की ओर इशारा किया।

उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि सत्ता का उद्देश्य सेवा करना है और सत्ता से चिपके रहने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा, "एक दिन उसे कार्रवाई करने में असमर्थता के लिए याद किया जाएगा जब ऐसा करना अत्यावश्यक और महत्वपूर्ण था।"

और उनसे "अच्छी राजनीति" को बढ़ावा देने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि "यदि ठोसता और एकजुटता का उदाहरण ऊपर से आता है, तो इससे सामान्य स्तर को लाभ होगा, जहां कई लोग, विशेष रूप से युवा, पहले से ही हमारे सामान्य घर की देखभाल के लिए समर्पित हैं।"

बांग्लादेश में युवा लोग "फ्राइडे फॉर फ्यूचर" रैली में भाग लेते हैं
बांग्लादेश में युवा लोग "फ्राइडे फॉर फ्यूचर" रैली में भाग लेते हैं

 2024 एक सफलता का प्रतीक बने

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2024 एक सफलता का प्रतीक बने, असीसी के संत फ्रांसिस के परिवर्तनकारी अनुभव से प्रेरणा लेते हुए, जिन्होंने 1224 में “सृष्टि के जीवों की प्रशंसा" की रचना की, एक ऐसा अनुभव जिसने उन्हें "अपने दर्द को" प्रशंसा में बदलने के लिए प्रेरित किया। और उनकी थकावट नए सिरे से प्रतिबद्धता में बदल गई" जिसके कारण उन्हें नागर अधिकारियों और स्थानीय धर्माध्यक्षों के बीच संघर्ष को सुलझाने में भी मदद मिली।

इस ऐतिहासिक घटना को भाईचारे के प्रतीक के रूप में याद करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने नेताओं से आग्रह किया कि वे "हमारे विभाजन को पीछे छोड़ें और हमारी सेनाओं को एकजुट करें!" और ईश्वर की मदद से, आइए, हम अपने साझा भविष्य को एक नए और उज्ज्वल दिन की सुबह में बदलने के लिए युद्धों और पर्यावरणीय विनाश की अंधेरी रात से बाहर निकलें।

"ईश्वर की मदद से, आइए हम युद्धों और पर्यावरणीय विनाश की अंधेरी रात से उभरें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 December 2023, 16:05