खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में  देवदूत प्रार्थना के लिए एकत्रित विश्वासी समुदाय संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के लिए एकत्रित विश्वासी समुदाय  (ANSA)

संत पापा: आइए हम विश्व शांति हेतु माता मरिया से प्रार्थना करें

संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को धन्य कुँवारी मरिया के निष्कलंक गर्भाधान पर्व के अवसर पर प्रार्थना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया: "आइए हम शांति मांगें, ताकि दिल शांत हो सकें, ताकि सब शांति में रह सकें!"

वाटिकन समाचार

वाटिकन सिटी, शनिवार 9 दिसम्बर 2023 : धन्य कुँवारी मरिया के निष्कलंक गर्भाधान पर्व के दिन संत पापा फ्राँसिस देवदत प्रार्थना के लिए प्रेरितिक भवन की खिड़की पर लौट आए। देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद, संत पापा ने विश्वासियों से साझा किया कि वे दोपहर में संत मरिया मेजर महागिरजाघऱ और रोम के केंद्र में स्थित पियाज़ा दी स्पानिया का दौरा करेंगे और माता मरिया से प्रार्थना करेंगे और युद्ध रहित दुनिया के लिए निवेदन करेंगे।

संत पापा ने कहा, "मैं हर किसी से, विशेष रूप से रोम के विश्वासियों से, आध्यात्मिक रूप से मेरे साथ एकजुट होने के लिए कहता हूँ," विशेष रूप से युद्ध से घायल भूमि में शांति, यूक्रेन में शांति, फिलिस्तीन और इज़राइल में शांति और हर क्षेत्र में शांति के लिए प्रार्थना करें। आइए, हम शांति माँगें, ताकि दिल शांत हो सकें, ताकि सब शांति में रह सकें!"

रोम, इटली तथा दुनिया के विभिन्न देशों से आये तीर्थयात्रियों का स्नेहपूर्वक अभिवादन करते हुए, संत पापा ने विशेष रूप से काथलिक एक्शन के सदस्यों को संबोधित किया, जो इन दिनों अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर रहे हैं। उन्होंने संगठन के "युवा और बुजुर्ग" सभी सदस्यों को, "कलीसिया के जीवित पत्थर और समाज में अच्छा खमीर" बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्यूबेक के महाधर्मप्रांत को जयंती की शुभकामनाएं

अगले मई में पहले विश्व बाल दिवस की घोषणा से पहले, संत पापा फ्राँसिस ने कनाडा में क्यूबेक महाधर्मप्रांत के विश्वासियों को बधाई दी, जो उनके संरक्षक पर्व - कुँवारी माता मरियम के निष्कलंक गर्भाधान के पर्व पर – महाधर्मप्रांत की स्थापना की 350वीं वर्षगांठ के लिए जयंती का उद्घाटन कर रहे हैं। संत पापा ने कहा कि क्यूबेक कनाडा में स्थापित पहला धर्मप्रांत था। संत पापा ने उनहें जुबली वर्ष की शुभकानाएँ देते हए कहा कि कुँवारी माता उनके उत्सव में उनके साथ रहें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 December 2023, 15:48