खोज

2023.11.16संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत हिस्पैनिक पुरोहितों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2023.11.16संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत हिस्पैनिक पुरोहितों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा ने अमेरिकी पुरोहितों से: ‘अपने आप को प्रभु पर छोड़ दें’

संत पापा फ्राँसिस संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत हिस्पैनिक पुरोहितों के राष्ट्रीय संघ (एएनएसएच) के वार्षिक सम्मेलन के प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उनके प्रेरितिक कार्य, प्रार्थना और मसीह के लिए आत्म-त्याग करने हेतु प्रोत्साहित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी,शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 : "भाइयों, अपना भरोसा केवल महान विचारों पर न रखें, न ही अच्छी तरह से डिजाइन किए गए प्रेरितिक प्रस्तावों पर, दोषियों की तलाश न करें, बल्कि अपने आप को उस पर छोड़ दें जिसने आपको खुद को देने के लिए बुलाया है और आपसे केवल निष्ठा और स्थिरता मांगता है, इस निश्चितता के साथ कि वही आपके काम को पूरा करेगा और आपके प्रयासों का अच्छा फल देगा।" यह बात संत पापा फ्राँसिस ने गुरुवार सुबह वाटिकन में संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत हिस्पैनिक पुरोहितों के राष्ट्रीय संघ (एएनएसएच) के वार्षिक सम्मेलन के प्रतिभागियों को कही।

संत पापा ने अपनी टिप्पणी की शुरुआत पुरोहितों और सम्मेलन प्रतिभागियों को उनकी रोम यात्रा के लिए धन्यवाद देते हुए की।

संत पापा ने कहा, "आपने मुझसे जो प्रश्न पूछे हैं, मैंने उन्हें ध्यान से पढ़ा है। प्रश्न बहुत सारे हैं और, सोच रहा हूँ कि मैं उनका उत्तर कैसे दे सकता हूँ, मुझे वे शब्द याद आए जो प्रभु ने येसु की संत तेरेसा से तब कहे थे जब उन्होंने जिन पुस्तकों पर भरोसा किया था उससे लिया गया: 'मैं तुम्हें एक जीवित पुस्तक दूंगा,'  ख्रीस्त वह पुस्तक है जिसकी मैं दृढ़ता से अनुशंसा करता हूँ।''

प्रार्थना में निरंतर प्रभु को खोजना चाहिए

संत पापा ने वहाँ उपस्थित लोगों को अपने व्यक्तिगत प्रार्थना जीवन को विकसित करने और पोषित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। "आपको उसे पवित्रशास्त्र और सुसमाचार में, मौन आराधना में खोजना होगा, क्योंकि हमने आराधना की भावना को थोड़ा खो दिया है। हमें मौन आराधना में प्रभु को ढूंढना होगा।

"अगर मुझे अभी पूछना होता - तो मैं यह इसलिए नहीं पूछूंगा कि किसी को शर्मिंदा न होना पड़े - लेकिन अगर मुझे अभी पूछना होता," उन्होंने आगे कहा, "आप हर हफ्ते कितने घंटे आराधना में बिताते हैं, यह एक अच्छी परीक्षा होगी, हर कोई अपने भीतर ही उत्तर दे। यदि आप प्रार्थना नहीं करते हैं, यदि आप आराधना नहीं करते हैं, तो आपके जीवन का कोई मूल्य नहीं है।"

लोगों के लिए मौजूद रहें

संत पापा ने पुरोहितों को भी याद दिलाया कि वे 'समय सारिणी' का पालन करने वाले 'कर्मचारी' नहीं हैं, इसके बजाय, जब लोगों को उनकी आवश्यकता हो तो उन्हें वहां मौजूद रहना चाहिए।

संत पापा ने कहा, "कृपया समझौता करने से सावधान रहें। समझौता न करें, समझौता न करें। कभी-कभी आधुनिक दुनिया हमारे लिए समय सारिणी लाती है, 'फादर जी, क्या आप मेरा पापस्वीकार सुन सकते हैं? 'नहीं, इसके लिए एक घंटा की समय सारिणी है। कृपया, पहले लोग, आप समय सारिणी के 'कर्मचारी' न बनें। यही इस संस्कृति का खतरा है, लोगों के प्रति अपने समर्पण, अपने दिल के खुलेपन की समीक्षा करें।"

संत पापा ने उन्हें सरल और परिचित शब्दों के साथ प्रार्थना करने, भातृभाव से दूसरों का स्वागत करने और अपने काम में लगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, "अपने आप को मत बख्शो।"

मसीह की पीड़ा को कम करें

संत पापा ने याद किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अगले वर्ष के लिए एक राष्ट्रीय यूखारिस्तीय कांग्रेस की तैयारी की जा रही है और धन्य चार्ल्स अकुतिस और संत इम्मानुएल गोंजालेस को इसके संरक्षक के रूप में चुना गया है, जिनकी संत पापा ने पवित्र संदूक के सामने प्रार्थना करने, सुनने और मौन रुप से चिंतन करने के मॉडल के रूप में प्रशंसा की।

संत पापा फ्राँसिस ने यह भी सुझाव दिया कि पवित्रता के ये मॉडल येसु की चल रही पीड़ा पर प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता को प्रदर्शित करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "हर संदूक में, हर पवित्र सिबोरियम में, हम क्रूस देखते हैं, और यह हमसे पूछता है: 'क्या हम आज मसीह की पीड़ा को कम करने के लिए कुछ कर सकते हैं?'"

संत पापा ने उनसे इस बात पर विचार करने का आग्रह किया कि वे पीड़ित प्रत्येक भाई-बहन की कैसे मदद कर सकते हैं, यह देखते हुए कि ईश्वर उनसे कहते हैं कि वे जरूरतमंद लोगों को कभी न छोड़ें। संत पापा ने कहा कि वे धन्य चार्ल्स अकुतिस और संत इम्मानुएल गोंजालेस से प्रेरणा लें, वे ज्ञान, विश्वास और सेवा के मॉडल हैं।

स्वयं को प्रभु पर छोड़ दें

संत पापा ने उनसे आग्रह किया कि वे स्वयं को प्रभु पर छोड़ दें। प्रभु  केवल उनकी वफादारी मांगते हैं, वे उनके प्रयासों को पूरा करेंगे और उन्हें अच्छा फल प्रदान करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस ने सलाह के इन शब्दों के साथ अपनी बात समाप्त की और अपनी इच्छा व्यक्त की कि दूसरों की मदद करने के उनके अच्छे काम पुरोहितों को इतना थका दें कि उन्हें रात को सोने में कोई परेशानी न हो।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 November 2023, 16:45