खोज

2023.11.13 संत पापा फ्राँसिस और नोट्रे डेम की स्कूल धर्मबहनें 2023.11.13 संत पापा फ्राँसिस और नोट्रे डेम की स्कूल धर्मबहनें  (Vatican Media) #SistersProject

संत पापा: विखंडन के समय में आप सुसमाचारी एकजुटता के गवाह बनें

संत पापा फ्राँसिस ने नोट्रे डेम की स्कूल धर्मबहनों का उनके 25वें आमसभा के अवसर पर धर्मबहनों का स्वागत किया और दुनिया भर में सुसमाचार की गवाही देने, अपनी उपस्थिति, विश्वास, आशा और दान से "मसीह को दृश्यमान बनाने" के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, सोमवार 13 अक्टूबर 2023 : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में नोट्रे डेम की स्कूल धर्मबहनों का स्वागत किया जो अपने रोम में धर्मसमाज के 25वी महासभा में भाग ले रही हैं। संत पापा ने कलीसिया में, विशेषकर शिक्षा, सेवा और आध्यात्मिकता में उनके महान योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

1833 में बवेरिया में येसु की धन्य तेरेसा गेरहार्डिंगर द्वारा स्थापित, स्कूल सिस्टर्स ऑफ नोट्रे डेम (एसएसएनडी) अब लगभग 2,000 धर्मबहनों की एक अंतरराष्ट्रीय धर्मसंघ है। एसएसएनडी पांच महाद्वीपों में फैले 30 देशों में सेवारत है और "ईश्वर के सुसमाचार का प्रचार करने के लिए मसीह के मिशन में हिस्सा लेना" जारी रखती है।

संस्थापिका की विरासत को याद करते हुए, संत पापा ने धर्मबहनों से कहा, "मुझे आशा है कि आप अपनी संस्थापिका, येसु की धन्य तेरेसा गेरहार्डिंगर की विरासत से प्रेरणा लेना जारी रखेंगी, जिनकी धन्य घोषणा की वर्षगांठ 17 नवंबर को होती है, इस दिन वे अपनी महासभा का समापन कर रही हैं।

येसु की धन्य तेरेसा गेरहार्डिंगर

संत पापा ने कहा, कि धन्य तेरेसा का जीवन, "विश्वास की परिवर्तनकारी शक्ति, नए रास्ते बनाने का साहस और युवा लोगों को शिक्षित करने में समर्पण का एक प्रमाण था।" उनका दृष्टिकोण "अभिन्न" था और इसमें "भावना का पोषण करने और दयालु, जिम्मेदार और मसीह-केंद्रित व्यक्तियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ अकादमिक ज्ञान को आगे बढ़ाना शामिल था।" इसके अलावा, उन्होंने "यूखारिस्त में धर्मसंघ को स्थापित किया, इसे गरीबी में लंगर डाला और इसे मरिया को समर्पित कर दिया।" संत पापा ने उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए धर्मबहनों की सराहना की।

येसु की तरह जीना और अभिनय करना

संत पापा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस दृढ़ आधार ने नोट्रे डेम की स्कूल धर्मबहनों को "पूरी दुनिया में जाने" और "सुसमाचार की गवाही देने, अपनी उपस्थिति, विश्वास, आशा और दया से मसीह को दृश्यमान बनाने" की अनुमति दी है।

सुसमाचार का प्रचार करने वाली महिलाओं के रूप में, संत पापा ने धर्मबहनों की लंबे समय से "पवित्र जीवन के भविष्यसूचक आयाम को अपनाने में अग्रणी होने की प्रशंसा की, जो" जो "येसु के जीवन जीने के तरीके का एक जीवित स्मारक है।”

उन्होंने कहा, "इस संबंध में आपका समर्पण न केवल आपके द्वारा प्रभु को दिए गए उपहार का संकेत है, बल्कि हमारे सभी भाइयों और बहनों की सेवा करने के लिए आपकी उपलब्धता का भी संकेत है।"

साहसी गवाह

संत पापा ने धर्मबहनों से कहा कि वे "ऐसे समय में सुसमाचार एकजुटता के साहसी गवाह बने रहें जब कई लोग विखंडन और फूट का अनुभव कर रहे हैं," और उन्हें "यह समझने के लिए आमंत्रित किया कि वे कैसे अधिक प्रभावी ढंग से सुसमाचार के आनंद की गवाही दे सकती हैं, विशेष रूप से शिक्षा और सेवा के माध्यम से।"

संत पापा फ्राँसिस ने धर्मबहनों को विभिन्न देशों से रोम आने और उनसे मुलाकात हेतु वाटिकन आने के लिए धन्यवाद देते हुए और प्रार्थना की कि कलीसिया की माता धन्य कुँवारी उनकी रक्षा करें और उनकी मदद करें और रास्ते में उनकी निश्चित मार्गदर्शिका बनें।

उन्होंने कहा, "मैं आपको और दुनिया भर में आपकी सभी धर्मबहनों को दिल से आशीर्वाद देता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 November 2023, 16:45