खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (REUTERS)

संत पापा फ्राँसिस ने फ्रांसीसी सामाजिक सप्ताह के प्रतिभागियों को बधाई दी

इस वर्ष के फ्रांसीसी सामाजिक सप्ताह में प्रतिभागियों को एक संदेश में, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने संत पापा फ्राँसिस के सामाजिक मजिस्ट्रियम और अधिक सामाजिक एकजुटता, भाईचारे और मेल-मिलाप की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 25 नवम्बर 2023 : आज, पहले से कहीं अधिक, हम संत पापा फ्राँसिस के मजिस्टेरियम के अनुसार, अभिन्न पारिस्थितिकी की प्रासंगिकता को समझते हैं, जो सामाजिक पर्यावरणीय संकटों को एक साथ संबोधित करता है जो हमसे घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है और उसे अलग न करने का आग्रह करता है।” फ्रांस के सामाजिक सप्ताह में भाग लेने वालों को लिखे एक पत्र में, कार्डिनल कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने कहा कि इस वर्ष का आयोजन "अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता की एक बहुत ही चिंताजनक स्थिति की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जो ... समुदायों और समूहों के बीच सामाजिक एकजुटता, भाईचारे और मेल-मिलाप की आवश्यकता को दर्शाता है।"

संत पापा के हालिया प्रेरितिक प्रबोधन ‘लौदाते देउम’ का हवाला देते हुए, कार्डिनल पारोलिन कहते हैं कि, सृष्टि की देखभाल के लिए व्यक्तिगत प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है, साथ ही "एक नई प्रक्रिया शुरू करना भी आवश्यक है जो मौलिक और गहन हो और सभी की प्रतिबद्धता पर निर्भर हो। ”

उन्होंने गौर किया कि विश्व पत्र ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ में "दोस्ती और भाईचारे की भावनाओं से प्रेरित समाज के निर्माण के लिए संत पापा फ्राँसिस का निमंत्रण सहयोग के नए रूपों की खोज हेतु एक ठोस प्रस्ताव बन गया है।"


इसी तरह, दुबई में आगामी कोप28 में भाग लेने का संत पापा फ्राँसिस का निर्णय "उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो सभी काथलिकों को सामाजिक क्षेत्र में स्पष्ट दृष्टि और दृढ़ संकल्प के साथ जुटने के लिए प्रोत्साहित करता है।"

कार्डिनल पारोलिन ने अपने पत्र को इस आशा के साथ समाप्त किया कि सामाजिक सप्ताह में भाग लेने वाले "विविध कौशल और दृष्टिकोण के अभिसरण से समृद्ध" समकालीन वास्तविकताओं के मूल्यांकन के माध्यम से "फ्रांस की कलीसिया को उसके मिशन में समर्थन दे सकते हैं"।

इस बात पर जोर देते हुए कि "केवल प्रभु येसु का नयापन ही क्रांतिकारी है," कार्डिनल पारोलिन ने कहा,"आपकी आशा भी क्रांतिकारी हो!" उन्होंने प्रतिभागियों को संत पापा का प्रेरितिक आशीर्वाद का आश्वासन दिया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 November 2023, 15:18