खोज

संत पापा फ्राँसिस और फिलीपींस के ओज़ामिज़ महाधर्मप्रांत के तीर्थयात्री संत पापा फ्राँसिस और फिलीपींस के ओज़ामिज़ महाधर्मप्रांत के तीर्थयात्री  (Vatican Media)

संत पापा ने तीर्थयात्रियों को मरियम भक्ति अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया

संत पापा फ्राँसिस फिलीपींस के ओज़ामिज़ महाधर्मप्रांत के तीर्थयात्रियों का स्वागत किया और उनसे दूसरों की देखभाल करने और कलीसिया और सृष्टि के जिम्मेदार प्रबंधक बनने का आग्रह किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी,शुक्रवार 17 नवम्बर 2023  : संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 17 नवम्बर को फिलीपींस में ओज़ामिज़ महाधर्मप्रांत के तीर्थयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिन्होंने अपने महाधर्मप्रांत की स्वर्ण जयंती उपलक्ष्य में मरियम तीर्थयात्रा की।

संत पापा ने महाधर्मप्रांत की स्थापना समारोह पर अपनी खुशी व्यक्त की और महाधर्माध्यक्ष मार्टिन सरमिएंटो जुमोआद एवं पूरे तीर्थयात्री समूह को रोम की यात्रा के लिए धन्यवाद दिया।

तीर्थ यात्रा की पवित्रता

संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "तीर्थस्थलों की तीर्थयात्रा ईश्वर में विश्वास की एक स्पष्ट अभिव्यक्ति है।"

उन्होंने शिलोह के मंदिर में हन्ना की याचिका का बाइबिल कथा का चित्रण किया, जहां उसकी याचिका को दिव्य अनुग्रह और पूर्णता के साथ पूरा किया गया था। ऐसी पवित्र मुलाकातों के महत्व पर जोर देते हुए, संत पापा ने करुणामय प्रेम के समर्थक के रूप में माता मरियम की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और तीर्थयात्रियों से उनकी हिमायत की तलाश करने का आग्रह किया।

मरियम की अनुकरणीय भक्ति

संत पापा ने कहा, "ये माता मरियम ही हैं जो हमें दिखाती हैं कि येसु का अनुयायी बनने में उनके वचन को सुनना शामिल है।"

उन्होंने कलीसिया के अग्रणी मिशनरी शिष्य के रूप में धन्य कुँवारी मरियम को बरकरार रखा, जो कि ईश्वर के वचन को साझा करने के एक मॉडल के रूप में उनकी रिश्तेदार एलिजाबेथ की मुलाकात को दर्शाता है।

संत पापा फ्राँसिस ने मसीह के साथ गहरे संबंध को विकसित करने में माता मरियम के मार्गदर्शन के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि आपकी यह ‘मरियम तीर्थयात्रा’ है।"

उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह तीर्थयात्रा प्रत्येक प्रतिभागी को उत्साही मिशनरियों में बदल देगी, जो करुणा और प्रेम का संदेश फैलाने के लिए सशक्त होगा।

बपतिस्मा संबंधी आह्वान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता

पूरे महाधर्मप्रांतीय समुदाय को प्रोत्साहित करते हुए, संत पापा ने सच्चे शिष्य के रूप में उनके बपतिस्मा संबंधी आह्वान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का आह्वान किया।

संत पापा ने कहा, "ईश्वर के वचन के प्रचार और संस्कारों के उत्सव से पोषित होकर, ओज़ामिज़ कलीसिया ईश्वर के न्याय, एकता और शांति के राज्य की उन्नति में योगदान देगी।"

इसके बाद संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को करुणा और एकजुटता का आदर्श बनने, हाशिये पर पड़े लोगों तक पहुंचने और येसु के प्रेम को प्रतिबिंबित करने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने एक-दूसरे की देखभाल करने और पर्यावरण की सुरक्षा के बीच अविभाज्य संबंध पर जोर दिया और उन्होंने सृष्टि के जिम्मेदार प्रबंधन का आह्वान किया।

संत पापा ने सुसमाचार की घोषणा के लिए पवित्र आत्मा द्वारा निर्देशित नए रास्तों को समझने के लिए फिलिपिनो ओज़ामिज़ महाधर्मप्रांत को आमंत्रित करते हुए आग्रह किया कि वे "भाईचारे की एकजुटता में एक साथ यात्रा करें।"

उन्होंने तीर्थयात्रियों को अपनी आध्यात्मिक निकटता का आश्वासन और उनके विश्वास यात्रा पर अनुग्रह और आशीर्वाद के लिए धन्य कुँवारी मरियम की मध्यस्थता का आह्वान करते हुए अपना संदेश समाप्त किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 November 2023, 16:14