संत पापा ने आतिथ्य की माता मरियम पल्ली का दौरा किया
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी,शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 : हल्की बारिश के बीच, कार से लगभग एक घंटे की यात्रा के बाद, संत पापा फ्राँसिस गुरुवार दोपहर 4 बजे के बाद आतिथ्य की माता मरियम रोमन पल्ली पहुंचे। रोम का विशाल शहरी क्षेत्र जिसे ‘दूवे तोर्री - विला वेरदे’ के नाम से जाना जाता है, गरीबी और हाशिए पर है और यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां कलीसिया ऊंची इमारतों और सार्वजनिक आवास के निवासियों के साथ मिलकर काम करना चाहती है।
1985 में निर्मित ‘आतिथ्य की माता मरियम पल्ली’ में, आतिथ्य सत्कार केवल नाम में नहीं बल्कि पल्ली के डीएनए में है। यह रोम के शहरी केंद्र से बहुत दूर एक "आतिथ्य गांव" का संचालन करता है, जिसमें 12 अपार्टमेंट का एक परिसर शामिल है, जहां आपातकालीन आवास में इतालवी और विदेशी दोनों परिवार रहते हैं।
संत पापा अपने पुरोहितों से मिले
फादर कैलिआंद्रो और XVII प्रान्त के सहायक धर्माध्यक्ष रिकार्डो लांबा ने संत पापा फ्राँसिस का स्वागत किया।
उन्होंने क्षेत्र में सेवारत लगभग 40 पुरोहितों से मुलाकात की और उनमें से प्रत्येक से हाथ मिलाया। रोजरी माला बांटते समय संत पापा ने मजाक करते हुए पूछा, "क्या मैंने आप सभी का अभिवादन किया है?"
वे पल्ली के अंदर भी कुछ मिनट के लिए रुके, जहां रोसारियो और अन्ना इंतजार कर रहे थे, जो शादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे।
"आपमें से किसने अधिक धैर्य रखा है?" संत पापा फ्राँसिस ने पूछा. "मैने!" अन्ना ने कहा और उसने अपने चार बेटों में से सबसे छोटे से मिलवाया, जो दंपति के 8 पोते-पोतियों में से एक का पिता था। संत पापा ने उन्हें एक रोजरी माला भी दी: "मेरे लिए प्रार्थना करो।"
फिर वे चैपल में चले गए और कुछ क्षण मौन प्रार्थना की और अंत में क्रूस का चिन्ह बनाते हुए बाहर निकले।
डेढ़ घंटे का संवाद
कॉफी के बाद संत पापा ने मजाक किया, "तो, अब मुझे नींद नहीं आयेगी।" संत पापा एक छोटे से कमरे में चले गए जहां, पुरोहितों के साथ, उन्होंने प्रेरितिक वर्ष 2023-2024 के लिए चुने गए पवित्र आत्मा की प्रार्थना पढ़ी। उन्होंने फिर एक डेस्क पर बैठे पुरोहितों के साथ प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया।
चुटकुलों, मार्गदर्शन और चिंतन से भरपूर, यह संवाद डेढ़ घंटे तक चला जो पूरी तरह से प्रेरितिक विषयों पर केंद्रित था: काम, संस्कार, गरीबी, आतिथ्य, समाज के हाशिये पर मौजूद लोगों की सहायता और धर्म प्रचार।
धर्माध्यक्ष लांबा के अनुसार, "यह एक बहुत ही खुला, मैत्रीपूर्ण और पारिवारिक संवाद था।"
संत पापा ने "सभी को पहले से ही किए जा रहे अच्छे काम को जारी रखने, लोगों के बीच बने रहने, कठिनाइयों के बीच भी लगातार सुसमाचार का प्रचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने उन्हें पल्लियों में अपने धर्मसभा पथ को जारी रखने के लिए आमंत्रित किया, "जिसका अर्थ है लोकधर्मियों और पुरोहितों के बीच निरंतर सहयोग।"
"आतिथ्य गांव" के निवासियों को शुभकामनाएं
संत पापा के दौरे का अंतिम पड़ाव "आतिथ्य गांव" में रहने वाले परिवारों से मुलाकात थी।
उनमें से, एक माँ और दो बच्चों वाले पिता, जो युद्ध के कारण यूक्रेन से भाग गए थे, एक महीने पहले रोम पहुंचे थे।
प्रांगण में एक घेरे में व्यवस्थित अतिथियों ने तालियों से संत पापा का स्वागत किया।
"वो रहा वो!" संत पेत्रुस प्रांगण में संत पापा के साथ अपनी एक तस्वीर पकड़े हुए एक अफ्रीकी बच्चे ने चिल्लाकर कहा। "तुम यहाँ छोटे थे, अब बड़े हो गए हो," माँ मुस्कुराई।
कार्यक्रम में संत पापा का व्हीलचेयर पर बैठे एक 20 वर्षीय एशियाई व्यक्ति से हाथ मिलाते हुए एक मार्मिक दृश्य शामिल था, जिसके पैर कटे हुए थे। दोनों ने बिना शब्द कहे लेकिन मुस्कुराहट के साथ एक-दूसरे का अभिवादन किया।
वाटिकन लौटने के लिए कार में बैठने से पहले संत पापा ने कहा, "स्वागत के लिए धन्यवाद।"
उन्होंने पत्रकारों के एक समूह को भी धन्यवाद दिया जो यात्रा के समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे: "आपकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here