खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)

फ्लू के कारण पोप ने शनिवार की निर्धारित मुलाकातें रद्द कीं

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने शनिवार को फ्लू (हल्का बुखार) के कारण निर्धारित अपनी मुलाकातों को रद्द कर दी है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 25 नवंबर 2023 (रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि पोप के साथ होनेवाली आज की मुलाकातें नहीं होंगी।

प्रेस कार्यालय के निदेशक ने पत्रकारों को एक विज्ञप्ति में कहा, "आज सुबह होनेवाली संत पापा की मुलाकातों को मामूली फ्लू (हल्का बुखार) जैसी स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया है।"

इटली के अधिकांश हिस्सों में, हाल के दिनों में तापमान में गिरावट देखी गई है, साथ ही इन्फ्लूएंजा वायरस जैसी मौसमी बीमारियों में भी वृद्धि हुई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, इन्फ्लूएंजा, जिसे आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है, जिसके सामान्य लक्षण हैं "बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान" आदि।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 November 2023, 11:00