खोज

वेनिस के निकटवर्ती मेस्त्रे में रेलिंग से नीचे  गिरी बस,  21 की मौत,  तस्वीरः04.10.2023 वेनिस के निकटवर्ती मेस्त्रे में रेलिंग से नीचे गिरी बस, 21 की मौत, तस्वीरः04.10.2023  (ANSA)

इटली, बस दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति सन्त पापा की संवेदना

इतालवी उत्तरी शहर वेनिस के निकटवर्ती मेस्त्रे में दुर्घटनाग्रस्त हुई पर्यटक बस में मारे गये 21 पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सन्त पापा फ्रांसिस ने हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की तथा शोकाकुल परिवारों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): इतालवी उत्तरी शहर वेनिस के निकटवर्ती मेस्त्रे में दुर्घटनाग्रस्त हुई पर्यटक बस में मारे गये 21 पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सन्त पापा फ्रांसिस ने हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की तथा शोकाकुल परिवारों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

तार सन्देश

गुरुवार को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वेनिस के काथलिक धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष फ्राँचेस्को मोरालिया को एक तार सन्देश प्रेषित किया। उन्होंने बस दुर्घटना में मारे गये 21 पर्यटकों के लिये दुख व्यक्त किया तथा घायल हुए 15 पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। केवल बस ड्राईवर को छोड़कर अन्य सभी पर्यटक विदेशी थे।

सन्त पापा फ्राँसिस ने प्राधिधर्माध्यक्ष मोरालिया से "दुखद मृत्यु के शिकार लोगों के परिजनों के प्रति अपनी स्नेहपूर्ण निकटता व्यक्त करने का आग्रह किया तथा दुख की इस विशेष घड़ी में अपनी प्रार्थनाओं द्वारा उनके समीप रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने मृतकों को चिर शान्ति, पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना तथा "घायलों के शीघ्र उपचार" का आह्वान करते हुए प्रभु ईश्वर से प्रार्थना की। तार सन्देश के समापन पर सन्त पापा ने उक्त त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।

दुखद दुर्घटना

मंगलवार की रात, वेनिस के निकटवर्ती मेस्त्रे में पर्यटकों को ले जा रही एक इलेक्ट्रिक शटल बस एक ओवरपास की रेलिंग और बाड़ से टकराकर रेलिंग से 10 मीटर नीचे उलटकर ज़मीन पर गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप 2 बच्चों सहित 21 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई है जो बस पर सवार एकमात्र इतालवी नागरिक था, अन्य सभी यात्री यूक्रेन, जर्मनी और ऑस्ट्रिया के नागरिक थे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 October 2023, 11:02