संत पापा : व्यक्ति को प्रवासन के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए
वाटिकन न्यूज़
वाटिकन सिटी, बुधवार 25 अक्टूबर 2023 : इटली के मोडेना शहर में 8वां प्रवास महोत्सव "जाने के लिए स्वतंत्र, रहने के लिए स्वतंत्र" थीम के तहत शुरू हो गया है। संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को इटालियन धर्माध्यक्षीय सममेलन के प्रवासी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को एक संदेश भेजा।
उन्होंने कहा कि यह थीम प्रवासियों और शरणार्थियों के 109वें विश्व दिवस के लिए उनके 2023 के संदेश पर आधारित है और इसका शीर्षक है "प्रवास करना है या रहना है, यह चुनने की स्वतंत्रता"।
मानव व्यक्ति की केन्द्रीयता
संत पापा ने प्रवासन की चुनौतियों पर विचार करने के लिए सम्मेलन के उद्देश्य की सराहना की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह "आपातकाल से आगे बढ़कर इस जागरूकता की ओर ले जाएगा कि हम खुद को एक बहुपक्षीय, स्पष्ट, वैश्विक और दीर्घकालिक घटना के सामने पाते हैं।"
उन्होंने कहा, "आज प्रवासन की चुनौतियों पर हमारी प्रतिक्रियाएँ समान रूप से अच्छी तरह से व्यक्त, वैश्विक और दीर्घकालिक होनी चाहिए।"
संत पापा फ्राँसिस ने प्रवासन के मुद्दे से जुड़े सभी लोगों को "राजनीतिक चर्चा में मानव व्यक्ति की केंद्रीयता की पुष्टि करने, महिलाओं और नाबालिगों जैसे सबसे कमजोर लोगों पर विशेष ध्यान देने" के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने 2018 विश्व प्रवासी दिवस के लिए अपने संदेश को याद करते हुए कहा, "मानव व्यक्ति की प्रधानता और अनुल्लंघनीय गरिमा का सिद्धांत 'हमें हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा पर व्यक्तिगत सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए बाध्य करता है'।"
सुरक्षित एवं कानूनी प्रवासन का पक्ष लेना
संत पापा ने कलीसिया के नेताओं और राजनेताओं को मानव तस्करों और संगठित अपराध द्वारा शोषण से निपटने के लिए सुरक्षित और कानूनी प्रवासन के पक्ष में प्रस्ताव पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा, ''इसी तरह सुरक्षित मार्गों को इंगित करना भी आवश्यक है।'' "इसका मतलब है कि नियमित प्रवासन चैनलों का विस्तार करने का प्रयास किया जाना चाहिए।"
संत पापा फ्राँसिस ने यह भी याद किया कि हर जगह पुरुषों और महिलाओं को भी प्रवास न करने के अधिकार का आनंद लेना चाहिए। संत पापा ने प्रवास के कारणों को खत्म करके लोगों को देश में रहने के अधिकार की गारंटी देने के प्रयासों का आह्वान किया।
उन्होंने अपने संदेश को यह कहते हुए अंत किया, "हमें हथियारों की होड़, आर्थिक उपनिवेशवाद, अन्य लोगों के संसाधनों की लूट और हमारे आम घर की तबाही को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की ज़रूरत है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here