लेविस्टन सामूहिक गोलीबारी से पीड़ित लोगों के प्रति पोप की सहानुभूति
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने अमेरिका में नवीनतम सामूहिक गोलीबारी के बारे जानकर "गहरा दुःख" व्यक्त किया है, उन्होंने लेविस्टन गोलीबारी को "अकथनीय त्रासदी" कही है।
वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा मेन के धर्माध्यक्ष रॉबर्ट डीले को संबोधित संवेदना के एक टेलीग्राम में, संत पापा ने दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की है।
लेविस्टन: 18 मरे, 13 घायल
पूर्वोत्तर राज्य मेन के लेविस्टन में बुधवार रात गोलीबारी में 18 लोग मारे गए और 13 घायल हो गए, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में नवीनतम सामूहिक गोलीबारी है।
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी के संदिग्ध को शुक्रवार को मृत पाया गया, जिसके साथ ही अमरीका के इतिहास में बंदूक हिंसा की सबसे घातक घटना के बाद 48 घंटे की तलाशी समाप्त हो गई।
आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर को समर्पित करना
तार संदेश में कहा गया है कि "पोप फ्राँसिस को लेविस्टन में बड़े पैमाने पर गोलीबारी के परिणामस्वरूप जीवन की भयानक हानि के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ, और वे इस अकथनीय त्रासदी से पीड़ित सभी लोगों, विशेष रूप से उन परिवारों के प्रति अपनी आध्यात्मिक निकटता व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"
संत पापा ने मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर की प्रेमपूर्ण दया को समर्पित किया और घायलों एवं उनकी देखभाल करनेवाले चिकित्साकर्मियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।
उन लोगों के लिए और अमेरिका के लिए प्रार्थनाएँ जो 'खुद को नुकसान के रास्ते में डालते हैं।'
इसके अलावा, पोप ने मदद के लिए आगे आनेवालों के "नेक प्रयासों" की सराहना की है "जिन्होंने समुदाय की रक्षा के लिए खुद को नुकसान पहुंचाया।"
"दृढ़ विश्वास के साथ कि ईश्वर की कृपा से हम अच्छाई के साथ बुराई पर विजय पा सकते हैं," पोप फ्रांसिस ने लेविस्टन के लोगों और वास्तव में पूरे देश पर ईश्वर की शक्ति और शांति के आशीर्वाद का आह्वान किया।
धर्माध्यक्ष डीले: प्रभु शोक मनानेवालों को सांत्वना दें
त्रासदी के तुरंत बाद जारी एक बयान में, धर्माध्यक्ष डीले ने कहा कि मौत के शिकार और कई घायलों के बारे में सुनना और "इतने सारे परिवारों को होनेवाले दर्द और दुःख के बारे में जानना" दिल दहला देनेवाला है।
पोर्टलैंड के धर्माध्यक्ष ने कहा, "हम इस भयानक हिंसा से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, कि प्रभु उन्हें उनके दुःख के बीच सांत्वना प्रदान करें।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here