खोज

मिस्र की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के कर्मचारी गाजा पट्टी के लिए मानवीय सहायता तैयार कर रहे हैं मिस्र की रेड क्रिसेंट सोसाइटी के कर्मचारी गाजा पट्टी के लिए मानवीय सहायता तैयार कर रहे हैं  (ANSA)

संत पापा ने बंधकों की रिहाई व गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अपील की

संत पापा फ्राँसिस ने इजरायली बंधकों को रिहा करने और गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने की अपनी जोरदार अपील को दोहराया, उन्होंने सभी विश्वासियों को इस शुक्रवार, 27 अक्टूबर को शांति हेतु प्रार्थना करने के लिए उनके साथ शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, बुधवार 25 अक्टूबर 2023 : "मैं बंधकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश को प्रोत्साहित करता हूँ।" इन शब्दों के साथ, संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र भूमि के लिए अपनी नवीनतम अपील की। उनकी टिप्पणी संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आज सुबह के साप्ताहिक बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समापन पर आई जब उन्होंने इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों को संबोधित किया।

संत पापा ने हमास के हाथों इजरायली बंधकों की रिहाई और घिरे गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने की अपील करते हुए कहा, "मैं हमेशा फिलिस्तीन और इज़राइल की गंभीर स्थिति के बारे में सोचता हूँ। मैं बंधकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश को प्रोत्साहित करता हूँ।"

शांति के लिए प्रार्थना में शामिल हों

संत पापा ने कहा कि वे "मध्य पूर्व, पीड़ित यूक्रेन और युद्ध से घायल अन्य क्षेत्रों में पीड़ित लोगों और शांति के रास्ते की आशा करने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करना जारी रखते हैं।"

संत पापा ने विश्वासियों को विश्व में शांति के लिए आगामी प्रार्थना दिवस में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करते हुए कहा, "मैं सभी को याद दिलाता हूँ कि परसों, शुक्रवार 27 अक्टूबर को, हम उपवास, प्रार्थना और तपस्या में दिन बिताएंगे। रोम समय अनुसार शाम 6 बजे, संत पेत्रुस महागिरजाघर में, हम दुनिया में शांति की प्रार्थना करने के लिए एकत्रित होंगे।” (भारतीय समय रात्रि 9:30 बजे)

अपने रविवारीय देवदूत प्रार्थना के बाद विश्वासियों को संबोधित करते हुए, संत  पापा ने कहा कि वे संकट से "बहुत चिंतित" और "दुखी" हैं, उन्होंने कहा कि वे सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनके करीब हैं।

"गाजा में गंभीर मानवीय स्थिति" की निंदा करते हुए, उन्होंने हाल के दिनों में एंग्लिकन अस्पताल और ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पल्ली पर हुए बम विस्फोटों के लिए भी दुख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा था, ''मैं जगहों को खोलने, मानवीय सहायता पहुंचाने और बंधकों को मुक्त कराने के लिए अपनी अपील दोहराता हूँ।''

"युद्ध, दुनिया में कोई भी युद्ध हो - मैं शहीद यूक्रेन के बारे में भी सोचता हूँ," संत पापा ने आगे कहा, "एक हार है। युद्ध हमेशा एक हार है, यह मानव भाईचारे का विनाश है। भाइयो, इसे रोकें! रोकें!"

संघर्षों को रोकने के प्रयास

इस बीच, विश्व नेताओं ने हमास आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी इजरायली कस्बों पर हमलों के लगभग तीन सप्ताह बाद संघर्ष को फैलने से रोकने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के अपने इरादों को व्यक्त किया। हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किये गये हमले में 1,400 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे।

संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, रूस और अरब देशों सहित देश गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच लड़ाई को रोकने या युद्धविराम पर जोर दे रहे हैं ताकि घिरे फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके।

मंगलवार की देर रात, पानी, भोजन और दवा से भरे आठ ट्रक मिस्र सीमा से गाजा में दाखिल हुए।

बुधवार को इज़राइल ने गाजा तक पहुंचने वाले नए ईंधन की आपूर्ति को रोकने की धमकी दी क्योंकि उसने हमास पर सैकड़ों हजारों लीटर का भंडार जमा करने का आरोप लगाया है क्योंकि गाजा के अस्पताल कथित तौर पर ईंधन खत्म होने के कारण आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी को बंद कर रहे है, और - गाजा में सबसे बड़ी सहायता प्रदाता संयुक्त राष्ट्र का कहना है अगर इसे ताज़ा सप्लाई नहीं मिली तो इसका काम आज रात बंद हो जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 October 2023, 16:11