फादर जोर्दानो पिकिनोटी अप्सा के नये अध्यक्ष नियुक्त किए गये
वाटिकन न्यूज़
वाटिकन सिटी, सोमवार 2 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने 48 वर्षीय सलेसियन फोर्दानो पिकिनोटी को परमधर्मपीठ के पैतृक संपत्ति प्रशासन (अप्सा) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। पूर्व अप्सा अवर सचिव ने धर्माध्यक्ष नुंजियो गालांतिनो का स्थान लिया है, जो पिछले पांच वर्षों से अप्सा के प्रमुख हैं और 16 अगस्त को 75 वर्ष के हो गए।
फादर पिकिनोटी का जन्म 23 फरवरी 1975 को उत्तरी इतालवी प्रांत ब्रेशिया के मानेरबियो में हुआ था। 12 सितंबर 2004 को, उन्होंने संत जॉन बॉस्को धर्मसमाज में अपना अंतिम व्रत लिया और 17 जून 2006 को उनका पुरोहिताभिषेक किया गया। उन्होंने रोम में सलेसियन पोंटिफिकल यूनिवर्सिटी से आध्यात्मिक धर्मशास्त्र में लाइसेंस प्राप्त किया है। वे स्विट्जरलैंड के लूगानो में स्थित "ओपेरा डॉन बॉस्को नेल मोंदो" फाउंडेशन के निदेशक और "एल्वेटिको ओपेरा डॉन बॉस्को संस्थान" फाउंडेशन के अभियोजक हैं। मिलान में वे "ओपेरा डॉन बॉस्को" ओनलस फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक; लिकटेंस्टीन में "शेन में डेर वेल्ट में स्टिफ्टंग डॉन बॉस्को" की परिषद के सदस्य; एनजीओ, विस के निदेशक मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। संत पापा ने उन्हें इसी साल जनवरी में अप्सा का अवर सचिव नियुक्त किया था।
धर्माध्यक्ष नुंजियो गालांतिनो ने वाटिकन मीडिया को बताया, "मेरे पांच साल के कार्यकाल के अंत में मैं ईश्वर और संत पापा फ्राँसिस को परमधर्मपीठ की विरासत के प्रशासन क्षेत्र में मिले अनुभव के लिए धन्यवाद देता हूँ। मुझ पर रखे गए निरंतर विश्वास और मेरे सभी सहयोगियों के सक्षम समर्पण ने मुझे पाँच साल की बेहतरीन अवधि में इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीईआई) के महासचिव के रूप में मुझे सौंपे गए मिशन को पूरा करने में सहयोग दिया है।"
धर्माध्यक्ष गालांतिनो ने कहा, "मैं खुश हूँ कि अप्सा की प्रतिबद्धता और मिशन को जारी रखने और विकसित करने के लिए, संत पापा ने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जिसमें क्षमता है और कलीसिया के लिए बहुत प्यार है।" वह पहले से ही वास्तविकता और लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं। और यह सभी के लिए एक बड़ा फायदा है. मैं भी खुश हूँ, कि बदलाव अप्सा की मजबूती पर पीडब्ल्यूसी ऑडिट के सकारात्मक परिणामों के बाद आया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here