खोज

2019.10.19 विश्वास एवं धर्म सिद्धांत के लिए गठित विभाग का भवन 2019.10.19 विश्वास एवं धर्म सिद्धांत के लिए गठित विभाग का भवन 

संत पापा फ्राँसिस ने फादर रूपनिक मामले की समीक्षा का अनुरोध किया

संत पापा फ्राँसिस ने फादर मार्को रुपनिक के मामले में सीमाओं का क़ानून हटा दिया और पूर्व जेसुइट के खिलाफ आरोपों के संबंध में एक विहित प्रक्रिया की अनुमति देने के लिए कहा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 28 अक्टूबर 2023 : संत पापा फ्राँसिस ने विश्वास एवं धर्म सिद्धांत के लिए गठित विभाग से पूर्व जेसुइट कलाकार, फादर मार्को रूपनिक के मामले की समीक्षा करने के लिए कहा है, जिन पर कुछ समर्पित महिलाओं द्वारा मनोवैज्ञानिक और यौन शोषण का आरोप लगाया गया था, जिनके साथ उन्होंने काम किया था। उन्हें जून में सोसाइटी ऑफ जीसस से निष्कासित कर दिया गया था।

शुक्रवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान में कहा गया, "सितंबर में, नाबालिगों की सुरक्षा के लिए बने पोंटिफिकल कमीशन ने संत पापा का ध्यान इस ओर दिलाया कि फादर मार्को रूपनिक मामले को संभालने में गंभीर समस्याएं थीं और पीड़ितों तक पहुंच की कमी थी।

"नतीजतन, संत पापा ने मामले की समीक्षा करने के लिए विश्वास एवं धर्म सिद्धांत के लिए गठित विभाग से कहा और प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए सीमाओं के क़ानून को हटाने का फैसला किया।"

बयान में कहा गया, "संत पापा का दृढ़ विश्वास है कि अगर कलीसिया को धर्मसभा से एक चीज सीखनी चाहिए तो वह है उन लोगों की ध्यानपूर्वक और दयालुता से सुनना जो पीड़ित हैं, खासकर उन लोगों की, जो खुद को कलीसिया द्वारा हाशिए पर रखे गये महसूस करते हैं।"

संरक्षण आयोग फैसले का स्वागत करता है

बाद में शुक्रवार को, नाबालिगों की सुरक्षा के लिए बने पोंटिफिकल कमीशन ने संत पापा के फैसले का स्वागत करते हुए एक बयान जारी कर कहा, "जैसे ही धर्मसभा समाप्त होती है, हम उस महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराते हैं जो सुरक्षा की संस्कृति को प्रेरिताई, नेतृत्व या पूजा के किसी भी धर्मशास्त्र में निभानी चाहिए। कलीसिया के जनादेश का मूल हर किसी को सुरक्षित प्रदान करना है,  कमजोर लोगों को उन सभी खतरों से बचाना है और उन्हें  ईश्वर के वादों के माध्यम से जीवन की पूर्णता की ओर ले जाना है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 October 2023, 16:50