खोज

बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मत्तेओ मारिया जुप्पी बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मत्तेओ मारिया जुप्पी  

कार्डिनल जुप्पी यूक्रेन शांति मिशन के हिस्से के रूप में चीन का दौरा करेंगे

कार्डिनल मत्तेओ जुप्पी यूक्रेन में शांति की तलाश के लिए संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत के रूप में चीन की 3 दिवसीय यात्रा करने के लिए तैयार हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 13 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने मंगलवार को घोषणा की कि बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मत्तेओ मारिया जुप्पी 13-15 सितंबर 2023 को बीजिंग, चीन का दौरा करेंगे। कार्डिनल जुप्पी यूक्रेन में शांति स्थापित करने के प्रयास में संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए यह यात्रा करेंगे।

प्रेस कार्यालय के बयान में कहा गया है, "यह यात्रा मानवतावादी पहलों को बनाए रखने और न्यायसंगत शांति की ओर ले जाने वाले रास्तों की तलाश के लिए संत पापा द्वारा वांछित मिशन का एक और कदम है।"

शांति की तलाश

कार्डिनल जुप्पी संत इजिदियो समुदाय द्वारा आयोजित "शांति की साहसिकता" बैठक में भाग लेने के लिए बर्लिन, जर्मनी में रहे हैं।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कार्डिनल ने न्यायसंगत और सुरक्षित शांति की दिशा में काम करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख खिलाड़ियों को इसमें शामिल होना चाहिए और यूक्रेनवासियों को शांति के लिए अपना रास्ता खुद तय करने में सक्षम होना चाहिए।

उन्होंने कहा, शांति के लिए हर किसी के प्रयास की आवश्यकता होती है, लेकिन "यह कभी भी ऐसी चीज नहीं है जिसे किसी के द्वारा थोपा जा सके; यह यूक्रेनियों द्वारा सभी की गारंटी, प्रतिबद्धता और प्रयास के साथ चुनी गई शांति होनी चाहिए।"

मानवीय प्रयास

कार्डिनल जुप्पी के मिशन में मुख्य रूप से बातचीत शामिल है और फरवरी 2022 से यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बाद से उन्हें देशों के राजनीतिक और कलीसियाई प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में शामिल होते देखा गया है। कार्डिनल ज़ुप्पी ने पहले 5-6 जून को कीव, 28-29 जून को मास्को और 17-19 जुलाई को वाशिंगटन की यात्रा की थी। अपनी यात्राओं के दौरान, कार्डिनल ने विभिन्न नेताओं से मुलाकात की और मिशन के मानवीय पहलुओं और शांति प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 सितंबर 2023, 16:19