खोज

मंगोलिया के धर्माध्यक्षीय निवास में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत, 01.09.2023 मंगोलिया के धर्माध्यक्षीय निवास में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत, 01.09.2023 

सन्त पापा, मंगोलिया के लघु काथलिक समुदाय के लिए खुशी का स्रोत

मंगोलिया में पहली सितम्बर से चार सितम्बर तक जारी सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा बौद्ध धर्मानुयायी बहुल देश मंगोलिया के लघु काथलिक समुदाय के लिए खुशी का स्रोत है। ग़ौरतलब है कि मंगोलिया में काथलिक धर्मानुयायियों की संख्या कुल मिलाकर 1,400 है।

वटिकन सिटी

ऊलानबतार, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (रॉयटर्स): मंगोलिया में पहली सितम्बर से चार सितम्बर तक जारी  सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा बौद्ध धर्मानुयायी बहुल देश मंगोलिया के लघु काथलिक समुदाय के लिए खुशी का स्रोत है। ग़ौरतलब है कि मंगोलिया में काथलिक धर्मानुयायियों की संख्या कुल मिलाकर 1,400 है।  

परिधि में

मंगोलिया की राजधानी ऊलानबतार में सन्त पापा का पहला कार्यक्रम शनिवार को आधिकारिक स्वागत समारोह के साथ शुरु होगा, जिसके बाद सन्त पापा देश के वरिष्ठ सरकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिज्ञों एवं  राजनयिकों को संबोधित करेंगे।

मंगोलिया में काथलिकों की कम उपस्थिति के बावजूद सन्त पापा फ्राँसिस ने इस देश का दौरा करना चाहा है। इसकी वजह यही है कि उन स्थानों का दौरा करना जहाँ काथलिक अल्पसंख्यक हैं, सन्त पापा फ्रांसिस की उन लोगों और समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने की नीति का हिस्सा है जिन्हें उन्होंने समाज और दुनिया की परिधि कहा है।

मंगोलिया के कार्डिनल जोर्जो मेरेंगो के प्रेरितिक प्रशासन के तहत मंगोलिया के 1,400 काथलिक देश में विभिन्न कल्याणकारी एवं उदारतापूर्ण कार्यों द्वारा येसु ख्रीस्त के सुसमाचार का साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे हैं। बीस वर्षों पूर्व एक पुरोहित के रूप में कार्डिनल जोर्जो मेरेंगो ने मंगोलिया में सेवाकार्य शुरु किया था। सन्त पापा की देश में उपस्थिति से अवश्य यहाँ के काथलिकों को उनके प्रेरितिक मिशन हेतु नवीन आवेग मिलेगा।   

चीन को शुभकामनाएं

अपनी प्रेरितिक यात्राओं के दौरान जिन राष्ट्रों से विमान गुज़रता है उन राष्ट्रों को तार सन्देश भेजने की नेक परम्परा का पालन करते हुए शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने इटली सहित चीन को भी एक तार सन्देश प्रेषित किया। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा कि उनकी शुभकामनाएं चीन के सभी लोगों के लिए हैं और उन्होंने राष्ट्रपति को "राष्ट्र की भलाई" के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया।

सोमवार को रोम की वापसी यात्रा के लिये रवाना होने से पूर्व सन्त पापा कई धार्मिक समारोहों की अध्यक्षता करेंगे, जिसका केंद्र बिंदु रविवार को स्टेपी एरिना में ख्रीस्तयाग अर्पण समारोह है।

इसके अतिरिक्त, एक अंतर-धार्मिक सम्वाद समारोह में भी सन्त पापा भाग लेंगे तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए एक काथलिक कल्याणकारी केन्द्र का उद्घाटन करेंगे, जिसका लक्ष्य धर्म और जाति का भेदभाव किये बिना सभी की  सेवा है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 सितंबर 2023, 11:45