खोज

24 वर्षीय लूका रे सारतू के अंतिम संस्कार में भाग लेते लोग 24 वर्षीय लूका रे सारतू के अंतिम संस्कार में भाग लेते लोग  (ANSA)

पोप फ्राँसिस ने लूका की माँ को फोन किया

पोप फ्राँसिस ने 24 वर्षीय लुका की माँ को फोन किया, जिनकी मृत्यु लिस्बन में विश्व युवा सम्मेलन में भाग लेने के कुछ दिनों बाद वायरस से हो गई। लूका की माँ ने कहा कि संत पिता ‘मेरे साथ रोये’ और मुझे सांत्वना दी मानो कि वे मेरे पिता हों।

वाटिकन न्यूज पत्रकार

इटली, शनिवार, 19 अगस्त 2023 (रेई) : उत्तरी इटली के वारेसे प्रांत स्थित संत एलारियो गिरजाघर में शुक्रवार को 24 वर्षीय लूका रे सारतू का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ, जिसका निधन विश्व युवा दिवस से लौटने के कुछ ही दिन बाद एक विषैले जीवाणु के कारण हो गया।

अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, मित्र, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य युवाओं सहित कई लोगों ने भाग लिया। जिसने लूका के शोकित माता-पिता को दिलासा प्रदान किया।

लूका के अंतिम संस्कार में भाग लेने आये उसके दोस्त और रिश्तेदार
लूका के अंतिम संस्कार में भाग लेने आये उसके दोस्त और रिश्तेदार

लूका की माँ को संत पापा की अनापेक्षित फोन मिली। जिसके बारे उन्होंने बड़े ही भावुक रूप में मिलान के सहायक धर्माध्यक्ष लूका रायमोंदी को बतलाया, जिन्होंने अंतिम संस्कार का अनुष्ठान किया।

धर्माध्यक्ष रायमोदी ने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि लूका की माँ किस प्रकार संत पापा के फोन से बहुत प्रभावित हुईं और उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए धर्माध्यक्ष से आग्रह किया। लूका की माँ ने धर्माध्यक्ष से कहा था, 'जब आप उन्हें (पोप को) देखेंगे, तो आप उन्हें धन्यवाद दीजिएगा क्योंकि वे अत्यंत दयालु हैं।

“वे मेरे साथ भावुक हुए, रोये और सबसे बढ़कर वे मेरे पिता के समान लगे। उन्होंने मुझे सांत्वना दी मानो वे मेरे पिता हों।”

लूका के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु गिरजाघर ले जाते हुए
लूका के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु गिरजाघर ले जाते हुए

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 August 2023, 16:29