खोज

संत थॉमस अक्वीनस की संत थॉमस अक्वीनस की  (© Biblioteca Apostolica Vaticana)

पोप फ्राँसिस ने संत थॉमस अक्वीनस के आध्यात्मिक व मानवीय प्रज्ञा की याद की

संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल मरचेल्लो सेमेरारो, संत घोषणा प्रकरण परिषद के अध्यक्ष को, संत थॉमस अक्वीनस की संत घोषणा की 700वीं जयन्ती समारोह के लिए अपना विशेष दूत नियुक्त किया है। जयन्ती इटली के फोस्सानोवा मठ में 18 जुलाई को मनाया जाएगा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 जुलाई 23 (रेई): लातीनी भाषा में लिखी चिट्टी में संत पापा फ्राँसिस ने संत थॉमस अक्वीनस की विरासत की याद की है तथा उन्हें “कलीसिया के व्यक्ति”, पुरोहित और डॉक्टर कहा है जिन्होंने अपनी महान आध्यात्मिक एवं मानवीय प्रज्ञा को प्रार्थना एवं लेखों के माध्यम से साझा किया है।

11 जुलाई को जारी पत्र में संत पापा ने मध्य इटली के फोस्सानोवा मठ में, 18 जुलाई को संत थॉमस अक्वीनस की संत घोषणा के 700वीं वर्ष की जयन्ती मनाने हेतु कार्डिनल मरचेल्लो सेमेरारो को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है।

पत्र में संत पापा ने लिखा है कि डोमिनिकन तपस्वी में “कभी भी अपने ज्ञान से श्रेष्ठता की भावना नहीं आई, लेकिन उन्होंने हमेशा उदारता से शिक्षा प्राप्त की," जिन्हें समकालीन लोग पहले से ही "देवदूत डॉक्टर" कहते थे, वे "आश्चर्यजनक संस्कृति से भरे हुए थे।"

संत जॉन लातेरन महागिरजाघर और 30 जून की तिथि के साथ हस्ताक्षरित पत्र में संत पापा ने बतलाया है कि उन्होंने बहुत सारे शब्दों को लिखा है और असंख्य विषयों की शिक्षा दी है, साथ ही वे दर्शनशास्त्र और ईशशास्त्र के अच्छे जानकार थे। उन्होंने धार्मिक बुद्धि और स्पष्टता प्रकट की तथा श्रद्धापूर्वक तर्क के साथ ईश्वरीय रहस्यों की जांच करते हुए, उत्साहपूर्वक विश्वास के साथ उन पर विचार किया।

थॉमिस्टिक त्रैवार्षिक

इटली के लातिना, सोरा और फ्रोसिनोवे के धर्माध्यक्ष को लिखे पत्र में संत पापा फ्राँसिस ने थॉमिस्टिक त्रैवार्षिक की याद की जिसमें उनके संत घोषित होने की 700वीं वर्षगांठ के अलावा, 2024 में उनकी मृत्यु की 750वीं वर्षगांठ और 2025 में उनके जन्म की आठवीं शताब्दी मनाई जाएगी।

पोप लिखते हैं, "आत्मा की अत्यधिक खुशी और आध्यात्मिक आनंद के साथ, हमने सबसे प्रतिष्ठित पवित्रता के डॉक्टर के उत्साह और पवित्र सिद्धांत के अध्ययन का सम्मान करने के लिए कलीसिया के विभिन्न पहलों को स्वीकार किया है।"

फोस्सानोवा मठ समारोह

संत पापा ने लिखा है कि कार्डिनल सेमेरारो फोसानोवा मठ में समारोही ख्रीस्तयाग मनाएंगे, उस स्थान पर जहां संत थॉमस "प्रभु में सो गए थे।" इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन दिया जाता है कि वे प्रार्थना द्वारा नवीकृत शक्ति एवं नये उत्साह द्वारा ख्रीस्त एवं उनके सुसमाचार के प्रति अपना विशेष प्रेम दिखलायें, साथ ही साथ दैनिक जीवन में विश्वास में उत्कट हो सकें।  

दूसरा अवसर

धर्माध्यक्ष क्रोशियाटा, अंतोनात्सो और स्प्रेफिको ने अपने संरक्षक संत के सम्मान में आयोजित होनेवाले अन्य समारोहों की खबर दी है। उन्होंने पोप के पत्र के प्रकाशन के साथ सूचना जारी की, जिसे उनके समुदायों के बीच प्रसारित किया गया, साथ ही चिंतन एवं प्रेरणा के लिए उसे पढ़ने का निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम के लिए लातिना में 11 जुलाई को सभा का आयोजन किया गया है जबकि 14 जुलाई को फोस्सानोवा में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। उसके बाद 18 जुलाई को शाम 6:30 बजे कार्डिनल सेमेरारो समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 July 2023, 17:18