खोज

2023.03.13 कार्डिनल मत्तेओ ज़ुप्पी 2023.03.13 कार्डिनल मत्तेओ ज़ुप्पी  

संत पापा के विशेष दूत कार्डिनल ज़ुप्पी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की

यूक्रेन में शांति की तलाश के लिए संत पापा के विशेष दूत कार्डिनल मत्तेओ ज़ुप्पी ने रूस ले जाये गए यूक्रेनी बच्चों को वापस लाने हेतु वाटिकन के काम पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की।

वाटिकन समाचार

वाशिंगटन, बुधवार, 19 जुलाई 2023 : संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत के रूप में यूक्रेन के लिए अपने शांति मिशन के हिस्से के रूप में, कार्डिनल मत्तेओ मारिया ज़ुप्पी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत की।

बैठक मंगलवार को स्थानीय समय अनुसार शाम 5 बजे हुई और लगभग ढाई घंटे तक चली।

परमधर्मपीठ के मानवीय प्रयासों की सराहना

व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने "संत पापा फ्राँसिस के निरंतर प्रेरितिक कार्य और वैश्विक नेतृत्व के लिए अपनी शुभकामनाएं साझा कीं और कार्डिनल के रूप में एक अमेरिकी महाधर्माध्यक्ष के हालिया नामांकन का स्वागत किया।"

राष्ट्रपति और कार्डिनल ने "यूक्रेन में रूस की निरंतर आक्रामकता के कारण होने वाली व्यापक पीड़ा को दूर करने के लिए मानवीय सहायता प्रदान करने वाले परमधर्मपीठीय प्रयासों" के बारे में भी बात की।

उन्होंने अनुमानित 19,000 यूक्रेनी बच्चों की वापसी के लिए वाटिकन की "वकालत" पर चर्चा की, जिन्हें 24 फरवरी 2022 को नए सिरे से आक्रमण के बाद से रूस लाया गया है।

यूक्रेन की सरकार का कहना है कि रूस में यूक्रेनी बच्चों की वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है।

बच्चों की ओर से वकालत

बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष और इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ज़ुप्पी ने पहले ही कीव (5-6 जून) और मॉस्को (28-30 जून) के अपने पिछले मिशनों के दौरान इस विषय को उठाया था। रूस में कार्डिनल ने व्लादिमीर पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव और रूसी संघ के राष्ट्रपति के बाल अधिकार आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा से इस बारे में बात की।

आयुक्त की वेबसाइट ने पुष्टि की कि इस विषय पर चर्चा हुई और कार्डिनल की यात्रा की एक तस्वीर प्रकाशित की जिसमें बताया गया कि उन्होंने "सैन्य अभियान" और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित मानवीय मुद्दों के बारे में बात की थी।

'यूक्रेन में शांति को बढ़ावा'

कार्डिनल ज़ुप्पी ने वाटिकन के राज्य सचिवालय के एक अधिकारी के साथ 17 जुलाई को वाशिंगटन की यात्रा की और उनकी यात्रा बुधवार को समाप्त होने वाली है।

राष्ट्रपति बाइडेन के साथ अपनी बैठक से पहले, कार्डिनल ने कैपिटल हिल में अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों के साथ मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सोमवार को घोषणा की थी कि कार्डिनल ज़ुप्पी "यूक्रेन में शांति को बढ़ावा देने" के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे।

एक प्रेस बयान के अनुसार, उनका मिशन, "वर्तमान दुखद स्थिति के बारे में मतों और विचारों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सबसे कमजोर लोगों, विशेष रूप से बच्चों की पीड़ा को कम करने के उद्देश्य से मानवीय पहल के लिए सहायता प्रदान करना है।"

ज़ुप्पी के मिशन पर प्रेरितिक राजदूत की टिप्पणी

मंगलवार को कई इतालवी मीडिया आउटलेट्स से बात करते हुए, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रेरितिक राजदूत ने कहा कि कार्डिनल ज़ुप्पी का मिशन "एक संवाद शुरू करना है: सुनना और दूसरों से सुना जाना।"

भावी कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ़ पियरे ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस को "शांति में योगदान देने और विशेष रूप से बच्चों के संबंध में मानवीय आधार पर मार्ग बनाने" की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, "उनका इरादा जटिल संदर्भ के बीच शांति पर विचार करने का है। कार्डिनल जुप्पी बहुत यथार्थवादी है और हम वह करने की कोशिश करते हैं जो हम कर सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 July 2023, 16:07