खोज

बेरुथ में विनाशकारी विस्फोट बेरुथ में विनाशकारी विस्फोट  

संत पापा ने बेरूत विस्फोट को याद कर प्रार्थनाओं को नवीनीकृत किया

संत पापा फ्राँसिस ने आपदा की तीसरी सालगिरह से कुछ दिन पहले, बेरूत, लेबनान में विनाशकारी बंदरगाह विस्फोट के पीड़ितों के लिए अपनी प्रार्थनाओं को नवीनीकृत किया साथ ही राष्ट्र के लिए भी प्रार्थना की कि वह अपने मौजूदा संकट से उबर सके।

वाटिकन समाचार

वाटिकन सिटी, सोमवार 31 जुलाई 2023 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 30 जुलाई को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के बाद लेबनान के लोगों के लिए अपनी प्रार्थनाओं को दोहराया, जो लगभग तीन साल पहले 4 अगस्त 2020 को बेरूत के बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट से अभी भी उबर रहे हैं।

संत पापा ने कहा, "मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए अपनी प्रार्थना दोहराता हूँ, जो सच्चाई और न्याय की तलाश कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि लेबनान के जटिल संकट का उस लोगों के इतिहास और मूल्यों के अनुरूप समाधान मिल सकता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लेबनान भी एक संदेश है।”

एक संकट जिसने लेबनान को झुका दिया है

इस सप्ताह लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के तीन साल पूरे हो गए हैं, जिसने तबाही का मंजर छोड़ दिया है। आने वाले दिनों में, आपदा में मारे गए 218 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लेबनान में कई स्मारक सेवाएं होंगी।

4 अगस्त 2020 को विस्फोट तब हुआ जब लगभग 3,000 टन अमोनियम नाइट्रेट प्रज्वलित हो गया और बेरूत बंदरगाह में तबाही का मंजर छोड़ गया। जिस रसायन के कारण विस्फोट हुआ, उसका उपयोग उर्वरकों में किया गया था और वह बिना किसी स्पष्ट सुरक्षा उपाय के वर्षों से भंडारण में पड़ा हुआ था।

वर्षों के मूल्यांकन के बाद, अनुमान है कि विस्फोट से 15 अरब डॉलर तक की क्षति हुई है, साथ ही 5,000 लोग घायल हुए हैं और 300,000 लोग बेघर हुए हैं। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि यह 4.5 स्थानीय तीव्रता के भूकंप के बराबर था और 100 किलोमीटर से अधिक दूर भूमध्य सागर में स्थित साइप्रस द्वीप पर स्पष्ट रूप से सुना गया था।

घटना से पहले भी, लेबनान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा था और कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा था। देश ने रिकॉर्ड उच्च बेरोजगारी स्तर, सुस्त विकास दर्ज किया और मध्य पूर्व में कहीं भी उच्चतम ऋण अनुपात में से एक रहा।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 July 2023, 16:16