खोज

संत पापा फ्रांसिस रोंडाइन गढ़ शांति परियोजना  युवा दल के संग संत पापा फ्रांसिस रोंडाइन गढ़ शांति परियोजना युवा दल के संग 

युवा शांति-स्थापकों का संत पापा से भेंट

संत पापा फ्रांसिस ने युवा शांति-स्थापक दलो के सदस्यों से भेंट की, बोस्निया के एक प्रतिभागी ने वाटिकन न्यूज से बातें करते हुए संघर्ष की स्थिति में “रचनात्मक परिवर्तन” के महत्व पर जोर दिया।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 01 जून 2023 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने रोंडाइन गढ़ शांति परियोजना के एक युवा दल से बुधवार को वाटिकन के संत पेत्रुस प्रांगण में भेंट की।

संत पापा ने शांति-दल से भेंट करते हुए कहा, “आप ने इस बात का निर्णय लिया है कि आप शत्रुओं की तरह नहीं बल्कि भाई-बहनों की तरह जीवन यापन करेंगे। आपका यह उदाहरण राजनीति में उत्तरदायी लोगों को शांति स्थापित करने हेतु प्रेरित करे।” उक्त बातें संत पापा ने करीबन साठ युवाओं के एक दल से कही जो शांति स्थापना के स्थापित की परियोजना के अंग हैं।

यह पहल दुनिया भर के युद्धरत देशों - रूस और यूक्रेन, इज़राइल और लेबनान- के युवाओं को एक साथ लाती और उन्हें इटली के एक छोटे से गाँव, तोस्काना में एक साथ रहने का अवसर प्रदान करती है।

रोंडाइन नामक गाँव, जहाँ से इस परियोजना की शुरूआत 1990 में हुई, वर्षों से, पाँच अलग-अलग महाद्वीपों के हजारों युवाओं का स्वागत करता और उन्हें एक साथ शिक्षण, समुदाय और संवाद की कला का अभ्यास करने का मौका देता है।

एक वर्तमान प्रतिभागी, जो बोस्निया और हर्ज़ेगोविना की 27 वर्षीय मनोवैज्ञानिक रुज़िका है, ने बुधवार सुबह संत पापा के आमदर्शन समारोह में भाग लिया और वाटिकन न्यूज से संत पापा संग अपनी मुलाकात और संघर्ष समाधान के “रोंडाइन विधि” पर अपने विचार साझा किये।

संत पापा से मिलन

रूजिका ने कहा कि रोंडाइन परियोजना से जुड़े लगभग साठ युवाओं ने बुधवार सुबह आमदर्शन समारोह में भाग लिया और संत पापा ने एक निजी मुलाकात की।

प्रतिभागियों ने संत पापा को एक रोंडाइन टी-शर्ट भेंट करते हुए उनसे व्यक्तिगत रूप में मुलाकात की। संत पापा ने अपनी भेंट को रूजिका ने एक अद्भुत क्षण बतलाया। “यह बहुत महत्वपूर्ण था”, रुज़िका कहती हैं, “न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि उनके शांति और संवाद संदेश के कारण भी।”

रोंडाइन विधि

शांति पहल के गढ़ के बारे में रुज़िका बतलाती हैं कि यह कैसे संघर्ष का "रचनात्मक परिवर्तन" लक्ष्य है। “रोंडिन के लिए,” उन्होंने कहा, “संघर्ष कोई नकारात्मक चीज़ नहीं है। संघर्ष का अर्थ किसी अन्य व्यक्ति से मिलना है, उस व्यक्ति के विभिन्न दृष्टिकोणों को सुनना जिसके साथ मैं संघर्ष कर रहा हूं।”

“मेरी कहानी मेरी अपनी है”, उन्होंने कहा, “लेकिन दूसरे व्यक्ति की भी कहानी है जो उसके जीवन का भाग है। संघर्ष में हमें यह समझने की जरूरत है कि मैं उस व्यक्ति से ज्यादा मूल्यवान नहीं हूँ। मेरे विचार उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना की उस दूसरे व्यक्ति के।” 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2023, 16:02